अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर में जनसभा को किया संबोधित, बोले- सपा की हवा ने बीजेपी को पलटा

Akhilesh Yadav in Shahjahanpur: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज शाहजहांपुर में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-05-08 14:10 GMT

Akhilesh Yadav in Shahjahanpur: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। तमाम पार्टियों के नेता अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी जनसभा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने शाहजहांपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। बता दें, देश में पहले, दूसरे और तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब सबकी नजर चौथे चरण के मतदान को लेकर है।

इस बार जनता सरकार को जवाब देगी: अखिलेश

शाहजहांपुर में सत्ता पक्ष पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ये वो लोग हैं जो खिलियाए घूम रहे हैं, जो नौजवान जिसकी परीक्षा रद्द हुई है वो इस सरकार को जवाब देने जा रही है। एक करोड़ 80 लाख लोग इनके ख़िलाफ़ खड़े हैं। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि ये धरती वो है, जिसने क्रांतिकारियों को पैदा किया है। यहां लोग शहीद हुए। ये अग्निवीर वाले लोग, देश के किसान और नौजवान जिनकी परिक्षा रद्द हुई है, ये इस बार बीजेपी को उखाड़ फेंक देंगे।

बीजेपी पर भड़के अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा,"देश में तीन चरणों के मतदान समाप्त हो चुके हैं। चौथे चरण का चुनाव होने जा रहा है। अब तक के चुनाव में सपा और INDIA गठबंधन को जनता ने सबसे ज्यादा वोट किया है। उन्होंने आगे कहा कि पहले चरण से जो हवा चली है, उसने बीजेपी को पलट दिया है। आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि पिछले दस साल का हिसाब किताब निकालें, इन बीजेपी के लोगों की हर बात झूठी निकली, हर वादा झूठा निकला।"

सपा-इंडिया की सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी

अखिलेश यादव ने आगे कहा, "बीजेपी ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन गरीबों और किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। INDIA गठबंधन और सपा की सरकार आएगी तो किसानों का कर्ज माफ करेगी।"

Tags:    

Similar News