Newstrack की मुहिम लाई रंग, अजीम मंसूरी को मिली दुल्हनिया! यहां से आया रिश्ता

कैराना निवासी 3 फीट 6 इंच कद के अजीम मंसूरी की शादी होने की उम्मीद दिखने लगी है। शुक्रवार को अजीम मंसूरी की शादी के लिए गाजियाबाद के एक परिवार ने अपनी बेटी के रिश्ते का प्रस्ताव भेजा है।;

Update:2021-03-20 12:27 IST
Newstrack की मुहिम लाई रंग, अजीम मंसूरी को मिली दुल्हनिया! यहां से आया रिश्ता

शामली: कैराना निवासी 3 फीट 6 इंच कद के अजीम मंसूरी की शादी होने की उम्मीद दिखने लगी है। शुक्रवार को अजीम मंसूरी की शादी के लिए गाजियाबाद के एक परिवार ने अपनी बेटी के रिश्ते का प्रस्ताव भेजा है।

गाजियाबाद से आया रिश्ता

करीब 10 दिन पहले कैराना के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी 3 फीट 6 इंच कद के अजीम मंसूरी ने शामली महिला थाने पहुंचकर पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद यह मामला मीडिया की सुर्खियां बन गया था। अजीम मंसूरी ने अपनी उम्र 26 साल बताई थी। अजीम की शादी की गुहार को सोशल मीडिया पर देखकर गाजियाबाद के शहीद नगर निवासी एक परिवार ने अपनी बेटी का रिश्ता करने का प्रस्ताव अजीम के चाचा शमीम को भेज दिया हैं।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Video-2021-03-20-at-11.53.53-1.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें: Photo-सीएम योगी संग उमा भारती, अवंतीबाई बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल

बताया गया है कि जिस लड़की के साथ अजीम के रिश्ते का प्रस्ताव भेजा है। उसकी उम्र भी करीब 25 वर्ष हैं और उसका कद करीब ढाई फीट है। वहीं जब छोटे कद वाले अजीम मंसूरी के चाचा निसार अहमद से अजीम मंसूरी के रिश्ते के बारे में जानकारी की तो उन्होंने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद व गजरौला सहित अनेकों जगहों से रिश्ते आ रहे हैं।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Video-2021-03-20-at-11.53.55-1.mp4"][/video]

परिवार जनों के साथ सलाह मशवरा करने के बाद अजीम की शादी का निर्णय लिया जाएगा। वहीं गाजियाबाद से अजीम मंसूरी के कद की लड़की मिलने के बाद अजीम मंसूरी की शादी की उम्मीद जग गई है। जल्दी ही लड़की पक्ष के घर पहुंच कर रिश्ता पक्का किया जाएगा।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Video-2021-03-20-at-11.53.55.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें: UP बेसिक शिक्षा परिषद ने किया परीक्षाओं की तारीख का ऐलान, जानें कब होगा Exam

रिपोर्ट: पंकज प्रजापति

Tags:    

Similar News