Shamli News: लेखपाल ने किसान से मांगी रिश्वत, किसान ने रिश्वत देते हुए बनाई वीडियो, एसडीएम ने किया निलंबित

Shamli News: किसान ने भी लेखपाल को सबक सिखाने के लिए बाकी 1 हजार रुपये दे दिए और उसकी चुपके से वीडियो बना ली। वीडियो में लेखपाल ईश्वर दयाल अपने सहयोगी को उक्त रुपए दिला रहा है।;

Report :  Pankaj Prajapati
Update:2025-01-04 17:22 IST

Shamli News

Shamli News: शामली में एक लेखपाल ने किसान का नाम उसके पिता की मृत्यु के बाद उसके बेटे के नाम दर्ज करने की एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। किसान से लेखपाल ने 3 हजार रुपये ले भी लिए, लेकिन बाकी पैसे ना देने पर लेखपाल किसान को धमकाता रहा। पीड़ित किसान ने लेखपाल को सबक सिखाने के लिए उसे बाकी रुपये देते हुए वीडियो बना ली, वीडियो में लेखपाल किसान से अपने सहयोगी को रुपये दिलाते हुए दिख रहा है। किसान ने लेखपाल की शिकायत एसडीएम से की तो उन्होंने लेखापाल को सस्पेंड कर दिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

दरअसल आपको बता दे कि यह मामला जनपद शामली की सदर तहसील के गांव बलवा का है। यहां के रहने वाले किसान रमेश के पिताजी नकली सिंह का देहांत कुछ समय पूर्व हो गया था। जिनकी जमीन उनके पिता के नाम से उसके नाम ट्रांसफर होनी थी। यह कार्य तहसील का लेखपाल करता है, लेखपाल ने किसान से जमीन में नाम दर्ज करने की एवज में 4 हजार रुपये की मांग की। किसान ने लेखपाल ईश्वर दयाल को 3 हजार रुपये दे दिए, लेकिन लेखपाल ने किसान के नाम जमीन नहीं दर्ज की। जिस पर लेखपाल बार-बार बकाया रुपए की मांग किसान से रमेश करता रहा। 

किसान ने भी लेखपाल को सबक सिखाने के लिए बाकी 1 हजार रुपये दे दिए और उसकी चुपके से वीडियो बना ली। वीडियो में लेखपाल ईश्वर दयाल अपने सहयोगी को उक्त रुपए दिला रहा है। पीड़ित किसान रमेश का आरोप है कि लेखपाल उसे धमकता था और कहता था कि चाहे कुछ भी हो जाए जमीन तेरे नाम नहीं करूंगा, जब तक तू बकाया रुपए मुझे नहीं देगा। इस मामले की शिकायत पीड़ित किसान रमेश ने एसडीएम सदर हामिद हुसैन से की और उन्हें शिकायती पत्र व बनाई गई वीडियो उन्हें सौंप दी। वीडियो के आधार पर एसडीएम सदर हामिद हुसैन ने लेखपाल ईश्वर दयाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और उसके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू करती।

Tags:    

Similar News