Shamli News: BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री की सलाह- गौमांस खाने में बुराई नहीं, वीडियो वायरल, FIR दर्ज

Shamli News: वायरल वीडियो में इफ्तेकार कथित तौर पर कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि जब गाय को मां कहते हैं तो बैल को बाप कहने या गाय का मांस खाने में क्या दिक्कत है।;

Update:2023-07-26 21:41 IST

Shamli News: जनपद से थानाभवन थाना क्षेत्र के रहने वाले बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कथित तौर पर लोगों को गौ-हत्या के लिए उकसाने जैसी बात कह रहे हैं। ये मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। ‘राम’ और ‘गौमाता’ की बात करने वाली पार्टी के नेता की इस करतूत की लोग खूब निंदा कर रहे हैं।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की तफ्तीश

इस मामले में दी गई तहरीर में शिकायत की गई है कि इफ्तेकार पुत्र मोहब्बत हाल निवासी कस्साबाल नई घास मण्डी भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री हैं। वो अपनी कार में बैठे साथियों को प्रेरित कर रहा है कि गाय का मांस खाने में दिक्कत नहीं होती है। जिसके वायरल वीडियो में इफ्तेकार कथित तौर पर कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि जब गाय को मां कहते हैं तो बैल को बाप कहने या गाय का मांस खाने में क्या दिक्कत है। पुलिस फिलहाल इस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Tags:    

Similar News