Shamli News : छात्रा की पिटाई मामले में स्वामी यशवीर ने आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, दी ये चेतावनी

Shamli News : प्रदेश के शामली में एक प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर जुल्फिकार के द्वारा 8 वर्षीय एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई किए जाने के विरोध में स्वामी यशवीर महाराज जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय पर पहुंचे, वहां उन्होंने आरोपी हेड मास्टर के विरुद्ध 48 घंटे में करवाई न होने पर उसके घर हिंदू महापंचायत की चेतावनी दी।

Report :  Pankaj Prajapati
Update:2024-05-11 17:02 IST

Shamli News : प्रदेश के शामली में एक प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर जुल्फिकार के द्वारा 8 वर्षीय एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई किए जाने के विरोध में स्वामी यशवीर महाराज जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय पर पहुंचे, वहां उन्होंने आरोपी हेड मास्टर के विरुद्ध 48 घंटे में करवाई न होने पर उसके घर हिंदू महापंचायत की चेतावनी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पीड़ित छात्रा व उसके परिजनों को शामली पुलिस के द्वारा बीती रात 11 तक थाने में बैठकर जबरन फैसला कराया गया है, यह अन्याय है। बता दें कि हेड मास्टर के द्वारा पीड़िता के परिजनों ने जब स्कूल पहुंचकर शिकायत की तो आरोपी हेड मास्टर ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए धमकी दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

यह मामला जनपद शामली के थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी के प्राथमिक विद्यालय का है, यहां गांव की ही रहने वाली एक 8 वर्षीय छात्रा 2 दिन पूर्व किसी कारण से विद्यालय कुछ देर में पहुंची थी, जिस कारण विद्यालय के हेडमास्टर जुल्फिकार ने उसके साथ डंडों से पिटाई की थी, जिसके निशान मासूम छात्रा के शरीर पर मौजूद हैं। बच्ची के द्वारा यह बात अपने घर पर बताई गई तो परिजन शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराने विद्यालय पहुंचे, जिस पर हेडमास्टर जुल्फिकार आग बबूला हो गए और उनके साथ भी बदसलूकी करते हुए देख लेने की धमकी दी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। यही नहीं, पीड़ित परिजनों ने एक तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग दी थी। अब इस मामले को लेकर बघरा आश्रम के संस्थापक स्वामी यशवीर महाराज जिलाधिकारी शामली रविंद्र कुमार के कैंप कार्यालय पर पहुंचे और वहां पर उनसे मुलाकात की। स्वामी यशवीर महाराज ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी हेडमास्टर के विरुद्ध 48 घंटे में निलंबन की कार्यवाही नहीं होती है तो वह आरोपी हेडमास्टर के घर के बाहर हिंदू महापंचायत करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतया शामली प्रशासन की होगी।

यशवीर महाराज ने शामली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि रात्रि 11 बजे तक नाबालिक छात्रा व उसके परिजनों को पुलिस ने जबरन थाने में बैठा रखा और उनसे धनबल के आधार पर फैसला कर लिया। ... पीड़ित परिवार काफी गरीब है, उस पर अनेकों प्रकार से दबाव भी बनाया गया है।

Tags:    

Similar News