Shamli News: दिल्ली पुलिस के जवान ने अपने पिता को टुकड़ों में काटने की दी धमकी, बोला अधिकारी 24 घण्टे साथ नहीं रहेंगे

Shamli News: जीत सिंह का कहना है कि मेरे तीन बेटे हैं जो की एक दिल्ली पुलिस में जवान है। वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है और कह रहा है कि तेरे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा ।

Report :  Pankaj Prajapati
Update:2025-01-02 13:42 IST

दिल्ली पुलिस के जवान ने अपने पिता को टुकड़ों में काटने की दी धमकी  (फोटो: सोशल मीडिया )

Shamli News: शामली की कलेक्ट्रेट में जमीनी मामले को लेकर एसडीएम सदर के पास शिकायत लेकर पहुंचे एक वृद्ध किसान को दिल्ली पुलिस में तैनात एसआई जवान बेटे ने धमकी दे डाली और धमकी भी टुकड़े-टुकड़े करने की। बोला बेटा 24 घंटे अधिकारी साथ नहीं रहेंगे, बेटे के द्वारा दी गई धमकी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ित किसान ने अपने बेटे से जान-माल की रक्षा की गुहार अधिकारियों से लगाई है।

दरअसल आपको बता दे कि मामला जनपद शामली की कलेक्ट्रेट परिसर का है। यहां पर बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कांजरेहड़ी निवासी किसान जीत सिंह अपनी जमीन संबंधी मामले की शिकायत करने एसडीएम सदर हामिद हुसैन के पास आए थे और उन्होंने अपनी पीड़ा एसडीएम के सामने रखी। जैसे ही किसान जीत सिंह शिकायत कर एसडीएम के दफ्तर से बाहर निकले तो वहां पहले से ही मौजूद बेटा सुनील जो कि दिल्ली पुलिस में एसआई के पद पर तैनात है, ने अपने पिता जीत सिंह को धमकी दे डाली और धमकी भी ऐसी की पिता के ही टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दे दी और कहा कि अधिकारी तेरे साथ 24 घंटे नहीं रहेंगे। किसान जीत सिंह ने अपने बेटे से जान माल की रक्षा किए जाने की अधिकारियों से गुहार लगाई है।

बेटे ने दे दी जान से मारने की धमकी

जीत सिंह का कहना है कि मेरे तीन बेटे हैं जो की एक दिल्ली पुलिस में जवान है। वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है और कह रहा है कि तेरे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा । ऐसे में जमीन के लालच के चक्कर में बेटा अपने आप के टुकड़े-टुकड़े करने पर तुला हुआ है। अधिकारी के सामने रोते हुए अपनी फरियाद एक बुजुर्ग व्यक्ति कर रहा है। मैंने तो केवल यही बोला है कि जब तक मेरा सारा कर्जा आप चुका नहीं देते तब तक मैं जमीन किसी के नाम नहीं करूंगा, मेरा कर्जा चुका दो और मुझे जमीन का बना हुआ कर लो।

Tags:    

Similar News