Shamli News: चोरों ने दी पुलिस को चेतावनी, फिर 12 ट्यूबल पार किए, पुलिस के हाथ अब भी खाली

Shamli News: अज्ञात चोरों ने सरकारी नलकूप साहित एक दर्जन से अधिक किसानों के नलकूपों के ताले तोड़कर या सेंध लगाकर नलकूपों से स्टार्टर, केबल, कट आउट ,डोरी आदि कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए।;

Report :  Pankaj Prajapati
Update:2025-01-06 15:04 IST

चोरों ने 12 ट्यूबल पार किए   (फोटो: सोशल मीडिया )

Shamli News: शामली जनपद में जहां गत दिवस पर ही पुलिस द्वारा नलकूपों पर चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार किया गया था। वही देर रात फिर से अज्ञात चोरों ने एक सरकारी नलकूप सहित करीब एक दर्जन से अधिक नलकूपों को चोरी कर वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को फिर से खुली चुनौती दे डाली। जहा अज्ञात चोरों ने सर्द भरी रात और कोहरे का फायदा उठाते हुए सारी रात जमकर तांडव मचाया और सेंध लगाकर नलकूपों से स्टाटर, केबिल आदि कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया ।किसानों को घटना का पता सुबह तब चला जब वे अपने खेतो में कार्य करने पहुंचे। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

चोरों ने एक दिन पहले भी की थी दुकान में चोरी

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव काबडोत का है जहां देर रात अज्ञात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सारी रात जमकर तांडव मचाया। अज्ञात चोरों ने सरकारी नलकूप साहित एक दर्जन से अधिक किसान जितेंद्र, उदयवीर, नारायण, भोला, विजेंद्र, रामपाल, राजेंद्र, लहरी, इंद्रपाल,नरेश और नरेंद्र के नलकूपों के ताले तोड़कर या सेंध लगाकर नलकूपों से स्टार्टर, केबल, कट आउट ,डोरी आदि कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए। जब किसान सुबह अपने खेतों पर काम करने के लिए पहुंचे तो एक दर्जन से अधिक नलकूपों पर चोरिया हुई देख किसानों के पैरों तले की जमीन खिसक गई । जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एक एक करके सभी नलकूपों पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और किसानों से बातचीत करते हुए घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।


पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वही गत दिवस ही शामली पुलिस द्वारा नलकूपों से चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उक्त चोरों ने फिर से पुलिस को चुनौती दे डाली। अब देखने वाली बात होगी की पुलिस कब तक उक्त चोरों की सलाखों के पीछे भेज पाती है। वही ट्यूबेवलो पर हुई चोरियो से किसानो को लाखो रुपए का नुकसान है और ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना दिखाई दे रही है।


वही अनिल मलिक का कहना है कि देर रात चोरों ने सभी किसानों की 12 ट्यूबवेल फाड़कर ले गए आए। दिन ऐसी घटना हो रही हैं पुलिस के हाथ अभी खाली है, लेकिन किस का कितना नुकसान होता है यह हम जाकर किसको बताएं। आखिर रोज़ शामली जिले में चोरिया हो रही है लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली नजर आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News