Shamli News: मकान निर्माण के दौरान हाईटेंशन लाइन से टकराया सरिया, दो लोगों की मौत

Shamli News: मंगलवार को क्षेत्र के ही गांव गढ़ी श्याम निवासी राजमिस्त्री वकील का बेटा 27 वर्षीय मुनव्वर मकान मालिक जुबेर के बेटे 19 वर्षीय उजेर के साथ मकान में पिलर भर रहा था। पिलर भरते समय पिलर की लोहे की रॉड मकान के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई।

Report :  Pankaj Prajapati
Update:2024-12-17 19:56 IST

मकान निर्माण के दौरान हाईटेंशन लाइन से टकराया सरिया, दो लोगों की मौत     (newstrack)

Shamli News: शामली जिले के गांव गंगेरू में खाली प्लाट में मकान का निर्माण करा रहे राजमिस्त्री व मकान मालिक का बेटा पिलर भरते समय लोहे की रॉड हाईटेंशन लाइन से छू जाने से गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए शामली रेफर कर दिया। रास्ते में दोनों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पूरी घटना शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू की है, जहां गांव गंगेरू निवासी जुबेर गांव की ही नई कॉलोनी में खाली प्लाट में अपना मकान बना रहा था। मंगलवार को क्षेत्र के ही गांव गढ़ी श्याम निवासी राजमिस्त्री वकील का बेटा 27 वर्षीय मुनव्वर मकान मालिक जुबेर के बेटे 19 वर्षीय उजेर के साथ मकान में पिलर भर रहा था। पिलर भरते समय पिलर की लोहे की रॉड मकान के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। खंभे की लोहे की रॉड हाईटेंशन लाइन से टकराने पर राजमिस्त्री और मकान मालिक का बेटा गंभीर रूप से झुलस गए।

आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दोनों घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। राजमिस्त्री और मकान मालिक के बेटे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने भी विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।

Tags:    

Similar News