Shamli News: यूपी STF की शामली में छापेमारी जारी, एक युवक को उठाया, पूछताछ जारी
Shamli News: शामली में यूपी STF ने एक बार फिर डेरा डाल लिया है। यूपी STF की टीम शामली के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की भी सूचना है। पूर्व मे पकड़े गए ISI एजेंट कलीम के घर पर छापेमारी जारी है।;
Shamli News: शामली में यूपी STF ने एक बार फिर डेरा डाल लिया है। यूपी STF की टीम शामली के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की भी सूचना है। पूर्व मे पकड़े गए ISI एजेंट कलीम के घर पर छापेमारी जारी है।
Also Read
वहीं पूर्व मे आये पाकिस्तान से कलीम ISI एजेंट को यूपी STF ने गिरफ्तार किया था, जिसके पास से व्हाट्सएप चैट भी मिली थी। यही वजह है कि यूपी STF तभी से शामली मे डेरा जमाये बैठी है। सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है की एक व्यक्ति को यूपी STF ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और उससे यूपी STF गहनता से पूछताछ कर रही है।