वाराणसीः सिगरा थाना क्षेत्र के पितरकुंड इलाके में स्थित कुंड में अचानक तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ। इसकी तीव्रता इतनी थी की आस-पास के मकान तक हिल गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
वाराणसी के पितरकुंड क्षेत्र में रविवार को लोग अपनी रोजमर्रा के कामो में व्यस्त थे। तभी अचानक कुंड की तरफ से तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। धमाका इतना तेज़ था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान जब लोगों ने पितरकुंड स्थित कुंड में जाके देखा तो ब्लास्ट की वजह से उसमें मौजूद जलकुंभी दूर-दूर तक फैली हुई थी।
ये भी पढ़ें... शहीदों के नाम होगी इस बार देव दीपावली, परिवारों को मिलेगा भागीरथ शौर्य सम्मान
क्या कहते हैं स्थानीय लोग?
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी तीव्रता इतनी थी की आस-पास के मकान तक हिल गए और यह ब्लास्ट अगर सामान्य किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुआ होता तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
ये भी पढ़ें... वाराणसी में भी नमक की कमी की अफवाह से हड़कंप, दुकानों पर छीना-झपटी
बता दें की अभी दीपावली के ठीक पहले इसी इलाके में अवैध रूप से पटाखे के कारखाने में हुए ब्लास्ट में 6 लोगो की मौत हुई थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कई क्षेत्रों से अवैध पटाखों को जब्त भी किया था। इस घटना ने पुलिस के दावों पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।