शिया वक्फ बोर्ड ने मदरसों की जांच के लिए समिति गठित की

Update: 2018-02-02 04:12 GMT
शिया वक्फ बोर्ड ने मदरसों की जांच के लिए समिति गठित किया

लखनऊ: शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड ने विभिन्न आरोपों में 25 मुतवल्लियों को हटाने के साथ ही मदरसों की जांच के लिए समिति का गठन का गठन कर दिया है। यह समिति शिया वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति पर चल रहे मदरसों की जांच करेगी और बिना मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

शिया वक़्फ़ बोर्ड ने यूपी भर के 25 मुतवल्लियों को हटा दिया है। लखनऊ में हुई शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। वक़्फ़ संपत्तियों के देखरेख करने वाले 25 मुतावल्लियों को अनियमितता व विभन्न आरोपों में हटाया गया है।

शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने बताया, कि 'बोर्ड ने जांच समिति गठित करने का फैसला लिया है। समिति शिया वक़्फ़ बोर्ड की संपत्तियों पर चल रहे मदरसों की जांच करेगी। जांच के दौरान बिना मान्यता के संचालित हो रहे मदरसों के खिलाफ शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड कार्रवाई भी करेगा।

Tags:    

Similar News