अब लोग एक्सीडेंटल हिन्दू से जनेऊधारी बन रहेः योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ एक्सीडेंटल हिन्दू से जनेऊधारी हिन्दू बन रहे हैं। यही नहीं अब तो गोत्र भी बताने लगे हैं। उन्होंने कहा कि लोहिया के नाम पर चलने वाली पार्टी लोहिया को भूल चुकी है।;

Update:2019-02-18 19:02 IST

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ एक्सीडेंटल हिन्दू से जनेऊधारी हिन्दू बन रहे हैं। यही नहीं अब तो गोत्र भी बताने लगे हैं। उन्होंने कहा कि लोहिया के नाम पर चलने वाली पार्टी लोहिया को भूल चुकी है। केवल शिवपाल सिंह यादव ही असली लोहियावादी हैं।

विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष रामगोबिन्द चौधरी को अगर गरीबों की चिंता होती तो वह शिवपाल सिंह यादव के साथ होते।

ये भी देखें : कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का तबादला, अनुज शर्मा को मिली जिम्मेदारी

यूपी विधानसभा में बजट सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारें लूटने का काम करती थी जिसका जवाब जनता ने दे दिया है और अब वह विपक्ष में बैठे है। अब 2019 में भी जनता एक बार फिर जवाब देने को तैयार है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही होता है तो वह अनावश्यक आरोप सरकार पर लगाकर घेरने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि राजस्व की चिंता करने वाले विपक्षी दल अपनी सरकारों के काम-काज को याद कर लें कि पैसा समय पर खर्च न करना और उसे पीएलए में डाल देना फिर उसका बंदरबाट करना, उनकी आदत बन चुकी थी। यह काम पिछली सरकारों में होता था लेकिन बजट का पूरा पैसा योजनाओं में खर्च किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रदेश के परसेप्शन को देश मे खराब करने का काम पिछली सरकारों ने किया था उसको हमने ठीक करने का काम किया है।

विपक्ष के कुम्भ पर सवाल उठाए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस चीज़ से देश का नाम होगा उससे विपक्ष को तो दिक्कत होगी ही। विपक्ष को यदि संस्कृति का ध्यान होता तो आज कांग्रेस का यह हाल नही होता। अब लोग अपना गोत्र बताने लगे है, जनेऊ दिखा रहे है। पता नही गोत्र सही है कि नही यह भगवान ही जाने। पहले उत्तर प्रदेश पर्यटन के नाम पर 17 वे नम्बर पर था लेकिन हमने कुम्भ से उसे सबसे आगे लाने का काम किया है।

ये भी देखें : कुंभ 2019: माघी पूर्णिमा से पहले ही उमड़ने लगा संगम पर आस्था का जन सैलाब

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ किसी पार्टी का नही है सभी जाइये वहाँ, हमारा नारा सबका साथ विकास है आप का तो नारा सबका साथ सबका विनाश है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते कहा कि सपा ने कांग्रेस को इस लायक भी नही समझा की उससे समझौता करे।’विपक्ष ने सरकारी चीनी मिलों को बेचने का काम किया। पहले गोरखपुर मंडल में 42 मिले थी अब 9 बची है। प्रदेश के अंदर 14 हज़ार करोड़ रुपये एक्साइज से लाते थे हमने उसे 29 हज़ार करोड़ लेकर आये है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे पर हमारी सरकार काम शुरू कर रही है। यूपीडा इसके लिए सर्वे भी कर रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भी हम प्रयागराज से जोड़ेंगे। इससे देश मे प्रदेश का नाम बढेगा। बुंदेलखंड में पाइप लाइन वाटर देने का काम हम शुरू कर रहे है। इसका प्रवधान बजट में है। हंगामें के बीच ही सदन में बजट पारित कर दिया गया और सदन की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

Tags:    

Similar News