लखनऊ : पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से शास्त्री भवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मिले। सीएम से मिलकर बाहर निकले शिवपाल ने पत्रकारों से कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार बढा है। सरकार ने सबसे पहले वादा किया था कि भ्रष्टाचार हटाएंगे। पर भ्रष्टाचार कम से कम 10 गुना बढा है।
उन्होंने कहा कि वह इटावा गए थे, वहां कोई ऐसी थाना या तहसील नहीं, जहां भ्रष्टाचार 10 गुना नहीं बढा हो। इसके अलावा वह प्रदेश में जहां भी गए। उन्हें वहां भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली। थानों में एफआईआर नहीं दर्ज हो रही है। बिना पैसे तहसीलों में कोई काम नहीं हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ से उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।