Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय और जेनपैक्ट के बीच महत्वपूर्ण संवादात्मक बैठक: छात्रों के लिए नए अवसरों का मार्गदर्शन

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ने कुलपति आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में जेनपैक्ट के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-01-17 20:25 IST

Lucknow University Image Source- Social Media 

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ने कुलपति आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में जेनपैक्ट के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का उद्देश्य उद्योग और अकादमिक क्षेत्र के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और छात्रों के लिए बेहतर करियर अवसर उपलब्ध कराना था।

बैठक का संचालन और उद्देश्यों की प्रस्तुति

सत्र की शुरुआत सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के छात्र समन्वयक द्वारा विश्वविद्यालय और सीपीसी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालने से हुई। इसके बाद सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. एके भारतीय ने जेनपैक्ट की ग्लोबल हायरिंग लीड, रितु भाटिया और जेनपैक्ट के इंडिया और एशिया हायरिंग लीड, राजीव खत्री का स्वागत किया।

जेनपैक्ट ने समावेशी भर्ती प्रक्रिया पर दिया जोर

बैठक में जेनपैक्ट के प्रतिनिधियों ने कंपनी की समावेशी भर्ती प्रक्रिया के बारे में चर्चा की और बताया कि उनके भर्ती अभियानों में सभी विषयों के छात्र, विशेष रूप से बीए और बीएससी जैसे गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्र भी भाग ले सकते हैं।

सीपीसी और जेनपैक्ट के बीच सहयोग को बढ़ावा

इस सत्र के दौरान सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के सदस्यों और जेनपैक्ट के प्रतिनिधियों के बीच विचारों का आदान-प्रदान हुआ। तो वहीं प्रो एके भारतीय और उनकी टीम ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और व्यावसायिक क्षमताओं को प्रस्तुत किया, और आंकड़ों के माध्यम से अपनी उपलब्धियों को साझा किया।

जेनपैक्ट के विस्तार की योजनाओं का परिचय

जेनपैक्ट जो 35 से अधिक देशों में कार्यरत है, लखनऊ को कुशल प्रतिभा के केंद्र के रूप में देखता है। कंपनी ने लखनऊ में 1,800 से अधिक कर्मचारियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है और अब विश्वविद्यालय में अपने पहले तकनीकी कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए तैयार है।

साझा प्रतिबद्धता से नए अवसरों का सृजन

यह संवादात्मक बैठक जेनपैक्ट और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच सहयोग को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ना केवल छात्रों के लिए नए अवसर खोलेगी, बल्कि लखनऊ को शैक्षणिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में और भी प्रतिष्ठित बनाएगी।

Tags:    

Similar News