समाजवादी दंगलः कुर्सी जाने के बाद शिवपाल बाेले- नेताजी ही हैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष
लखनऊः समाजवादी पार्टी में दंगल के चलते दो फाड़ हो गए हैं। एक तरफ यूपी के सीएम अाखिलेश यादव हैं तो दूसरी तरफ मुलायम सिंह और शिवपाल यादव। सोमवार को दिल्ली पहुंचे पूर्व सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि मुलायम सिंह ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और मरते दम तक रहेंगे। शिवपाल ने कहा कि हम सब उनके साथ हैं। वही हमारे नेता हैं।
इससे पहले रविवार (1 जनवरी) को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सीएम अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था। उनकी जगह नरेश उत्तम पटेल को सपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। इसके बाद सपा की साइकिल पर पिता मुलायम और बेटे अखिलेश दोनों लोग अपना दावा जता रहे हैं। ऐसे में यह विवाद बना हुआ है कि साइकिल की सवारी कौन करेगा।
सोमवार को मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और अमर सिंह दिल्ली पहुंचे हैं। चुनाव आयोग ने मुलायम सिंह को मिलने के लिए 3ः30 बजे का समय दिया है। चुनाव चिन्ह को लेकर मुलायम चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे।