Moradabad News: हनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, 15 कुंतल 90 किलो का लड्डू बना आकर्षण का केंद्र बिंदु
Moradabad News: मुरादाबाद में श्री बालाजी सेवा समिति कटघर मुरादाबाद के तत्वधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया। इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण 15 कुंतल 90 किलो का लड्डू और साधु-संत रहे, जिसे देखने जन सैलाब उमड़ने लगा।
Moradabad News: हनुमान जयंती के अवसर पर मुरादाबाद में अनेकों स्थान से शोभा यात्री निकली गई, लेकिन मुरादाबाद में श्री बालाजी सेवा समिति कटघर मुरादाबाद के तत्वधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया। इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण 15 कुंतल 90 किलो का लड्डू और साधु-संत रहे, जिसे देखने जन सैलाब उमड़ने लगा।
शोभा यात्रा गवर्नमेंट कॉलेज से प्रारंभ होकर महानगर के मुख्य बाजार से गुजरती हुई राजाराम धर्मशाला हरपाल नगर पर संपन्न हुई। इस भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शिक्षामित्र डॉक्टर अरविंद कुमार गोयल के पुत्र शुभम गोयल के हाथों नारियल फोड़कर और रिविन काट कर आकाश में तिरंगे रंग के गुब्बारे उड़ा कर मंडी चौक सर्राफा बाजार चौराहे से किया गया। इस शोभायात्रा में नगर विधायक रितेश गुप्ता और मुरादाबाद के पूर्व मेयर विनोद अग्रवाल, प्रखर राष्ट्रवादी प्रभुप्रमत संत स्वामी आनंद जी महाराज, (दिल्ली )महामंडलेश्वर महास्वामी श्रीमद् धरमदत्त जी महाराज ( मुंबई ) जगद्गुरु श्री श्री संतोषी बाबा जी (सोनीपत) श्री श्री 1008 अरविंद गोयल शिक्षाविद, स्वामी लोकेश आनंद सरस्वती (मथुरा)साध्वी नीलिमा सरस्वती जी महाराज उपस्थित रहें।
Also Read
इस शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार करना था। शोभायात्रा में लगभग 50 भव्य एवं सुंदर झांकियां 8 बैंड के साथ के साथ निकलीं, जिसमें सबसे आगे बालाजी दरबार का बैनर के साथ लगभग 500 महिलाएं भगवा साड़ियां पहनकर बालाजी महाराज के जयकारे लगाते चल रही थीं। इसी के साथ यात्रा में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ जगतगुरु जगदाचार्य साध्वी श्री राघवेंद्र जी महाराज चल रही थीं। उसके बाद पांच वीर घोड़े नासिक ढोल बैंड श्री गणेश जी महाराज की चूहे पर सवारी महिला मंडल व वाहक जनता बैंड समाधि वाले बाबा हनुमान अखाड़ा हनुमान मूर्ति निधि हवन राधा कृष्ण झांकी भगवा रंग झांकी मोर पर सवार कार्तिकेय, पंचमुखी हनुमान जी लंगूर के साथ देशभक्ति की झांकी, राम रावण युद्ध, कंस कारागार,. काली दुर्गा द्वारा भैरव वध और उज्जैन महाकाल आदि की झांकी प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र रही।
सतर्क रहा पुलिस-प्रशासन
शोभायात्रा के पूरे मार्ग में किसी भी प्रकार का कोई भी व्यवधान न उत्पन्न हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती गई। शोभायात्रा में उपस्थित कार्यकर्ता भी जागरूक नजर आए। शोभायात्रा गवर्नमेंट कॉलेज से आरंभ होकर पान दरीबा मंडी चौक बर्तन बाजार अमरोहा गेट चौमुखा पुल सदर कोतवाली बाजार गंज गुलाटी चौक कोर्ट रोड ताड़ीखाना गुलजारी मल धर्मशाला रोड बुध बाजार चौक स्टेशन रोड रामपुर रोड में अपनी सुंदरता का सभी भक्तों को दर्शन कराते हुए गांधीनगर स्थित राजाराम की धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा का मार्ग में अनेकों स्थानों पर आरती करने के साथ-साथ फूलों की वर्षा और मिठाई एवं फल वितरण कर भरपूर स्वागत किया गया।
ये रहे मौजूद
उप महंत रवि राघव आशीष अग्रवाल संजय अग्रवाल राजेश रस्तोगी, संतोष शर्मा, धर्मेंद्र भदोरिया, मुकेश कुमार कश्यप, अनुराग अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मयंक माथुर, विपुल अग्रवाल, श्यामलाल उस्ताद, शोराज कुमार, प्रेम सैनी, रामसेवक सैनी, कमल सिंह, नवनीत चौहान, संदीप परमार, शिखा अगरवाल , गुन्जन अगरवाल, रीता सिंह, नीरू अग्रवाल, अंजू राघव, सीमा शर्मा, मीरा पवार, शारदा सिंह, गीता, शारदा सैनी, गुन्जन ठाकुर, उषा राठौर, सन्तोष चौहान, निर्मला चौहान, ममता, मल्टी, पूजा शर्मा, पिंकी, कांचन शर्मा, हेमलता, आशा, निलावती, अखिलेश, बबिता, शिवानी ठाकुर, निधि अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, गीता सिंह, पूजा शर्मा, प्रीति दुबे, कमला आदि मौजूद रहें।