दर्दनाक हादसा: एक चिंगारी ने जला दिया पूरा घर, काल के गाल में समाए 2 मासूम

गौरव शर्मा के मकान में छोटी सी चिंगारी ने आग का विशाल रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरा मकान आग के शोले की चपेट में आ गया।;

Update:2017-03-06 09:56 IST

आगरा: ताजनगरी आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कालिंदी बिहार शिवानी धाम में उस वक्त अफरा तफरी और चीख पुकार का माहौल हो गया, जब शिवानी धाम में मौजूद गौरव शर्मा के मकान में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गौरव शर्मा के मकान में छोटी सी चिंगारी ने आग का विशाल रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरा मकान आग के शोले की चपेट में आ गया।

यह है पूरा मामला

-घटनाक्रम रविवार शाम का है। लोग बताते हैं कि गौरव शर्मा और उसके परिवार के 5 सदस्य मकान में मौजूद थे।

-तभी ना जाने कैसे मकान में आग लग गई?

-इस घटना क्रम में गौरव सहित पड़ोस में रहने वालों एक बच्चा भी आग की चपेट में आ गया।

-घटना की जानकारी होते ही थाना एत्माद्दौला द्वारा पुलिस सहित सी ओ छत्ता और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा।

-मगर जब तक दमकल विभाग मौके पर पहुंचता, तब तक इस भीषण अग्निकांड में परिवार में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।

-उन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

-जबकि गौरव की बच्ची सहित पड़ोस में रहने वाले एक परिवार का बच्चा भी आग की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गया।

आगे की स्लाइड में जानिए इस घटना से जुड़ी और भी जानकारी

-घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और दमकल विभाग ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

-इस हादसे के शिकार हुए दो शवों को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया गया है।

-साथ ही घायलों का इलाज कराने के साथ-साथ पुलिस इस बात का पता कर रही है कि आग लगने का कारण क्या है?

-तो वही सी ओ छत्ता त्यागी का कहना है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

-शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ-साथ पुलिस अपनी और से मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है

-दमकल विभाग इसी बात का पता कर रही है आग लगने का कारण क्या रहा है?

-प्रथमदृष्टया यह माना जा रहा है कि गौरव के मकान में भारी मात्रा में कॉस्मेटिक का सामान मौजूद था।

-चिंगारी से मकान में पैदा हुई चिंगारी ने भीषण आग का रुप ले लिया। अब पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है।

Tags:    

Similar News