Shravasti News: कड़ाके की ठंड में जवाहर नवोदय विद्यालय की हुई प्रवेश परीक्षा, अव्यवस्था पर DM ने कक्ष निरीक्षकों को फटकारा

Shravasti News: शनिवार को श्रावस्ती जनपद में कड़ाके की ठंड के बावजूद जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पांच परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई। अत्यधिक ठंड के बावजूद भी बच्चों में परीक्षा को लेकर उत्साह देखा गया।;

Update:2025-01-18 19:36 IST

JNV entrance exam held, DM Shravasti gets angry over chaos (Photo: Social Media)

Shravasti News: शनिवार को श्रावस्ती जनपद में कड़ाके की ठंड के बावजूद जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पांच परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई। अत्यधिक ठंड के बावजूद भी बच्चों में परीक्षा को लेकर उत्साह देखा गया। अभिभावक अपने बच्चों को परीक्षा केंद्रों तक लेकर पहुंचे। जिला शिक्षा अधिकारी (डीआईओएस) ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांति और सुरक्षा के साथ परीक्षा कराई गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा मानकों के तहत परीक्षार्थियों को केवल प्रवेश पत्र और पेन ले जाने की अनुमति दी गई थी और किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को ले जाने की अनुमति नहीं थी।

परीक्षा की शुचिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज, भिनगा का निरीक्षण किया और वहां चल रही परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्ष में जाकर परीक्षार्थियों से बातचीत की और उनके नाम और अन्य विवरण प्राप्त किए। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष में कुछ छात्र अव्यवस्थित तरीके से बैठे पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने कक्ष निरीक्षक महेन्द्र यादव और महेन्द्र प्रताप को फटकार लगाई और केंद्र स्तर के पर्यवेक्षक अनुराग दीक्षित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में नकलविहीन परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा लापरवाही की जाती है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रधानाचार्यों और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इस बात का कड़ाई से पालन किया जाए।

यह परीक्षा कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की जा रही थी। जनपद में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे: अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा, जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज जमुनहा, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला, और राजकीय इंटर कॉलेज गब्बापुर सिरसिया। इस परीक्षा में कुल 2,998 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1,590 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज ज्योति प्रकाश पांडेय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News