Shravasti News: महाशिवरात्रि पर विभूतिनाथ मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब

Shravasti News: जिले के कई शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिले के कई शिवालयों में सुबह से ही बम भोले बम भोले के जयकारे गुंजायमान रहे।;

Update:2025-02-26 17:23 IST

 महाशिवरात्रि पर मंदिरों पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब  (photo: social media)

Shravasti News: महाशिवरात्रि पर्व पर जिले के सिरसिया क्षेत्र अन्तर्गत पांडव कालीन बाबा विभूति नाथ शिव मंदिर, संत पथरी मंदिर, इकौना के बाबा बेचू शिव मंदिर, पुराना शिवालय, गिलौला के पांडव कालीन झारखंडी नाथ शिव मंदिर, सदाशिव बाबा मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिव मंदिरों पर बुधवार को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का जन समूह केसरिया रंग में हिलोरे मार रहा है और हर तरफ हर हर महादेव के जय घोष से भिनगा जंगल सहित सम्पूर्ण जिला गुंजायमान हो रहे हैं।

जिले के कई शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिले के कई शिवालयों में सुबह से ही बम भोले बम भोले के जयकारे गुंजायमान रहे। मंदिरों में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली। महाशिवरात्रि के अवसर पर पांडव कालीन विभूतिनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों को विशेष तौर पर सजाया गया था। शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी।

श्रद्धालुओं की कतार मंदिरों में लगी रही

धार्मिक मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक कर बेलपत्र, भांग , धतूरा आदि चढ़ाए। इसके साथ ही रुद्राभिषेक और शिव महिमा का पाठ भी मंदिरों में हुआ। देर रात से ही हल्का मौसम खराब होने के बाद भी श्रद्धालुओं की कतार मंदिरों में लगी रही। दिन चढ़ने के साथ ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ। लोगों ने व्रत रखकर शिव पूजन किया और आशीर्वाद लिया। प्रशासन की ओर से मंदिरों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की तैनाती भी की गई। डीएम अजय कुमार द्विवेदी और एसपी घनश्याम चौरासिया सहित अन्य अधिकारी काफी संख्या में पुलिस फ़ोर्स भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रही।


शिवभक्तों का मेला 

श्रावस्ती जिले के सिरसिया इलाके में स्थित प्राचीन पांडव कालीन विभूतिनाथ मंदिर आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। विभूतिनाथ मंदिर में हर सोमवार और त्रियोदशी को शिवभक्तों का मेला लगता है। इसके साथ ही अमावस्या, कजरी तीज, मलमास और महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक करते हैं। यहां की मान्यता है कि परिसर में स्थित यक्ष सरोवर के जल और सफेद कमल के फूल से अभिषेक करने पर भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।

मान्यता है कि पांडव कालीन विभूतिनाथ शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना पांडव पुत्र भीम ने अपने वास वनवास के अंतिम चरण में की थी। और यहीं से अज्ञात वास के लिए चले गए थे। यह भी बताया जाता कि विभूतिनाथ के उत्तर स्थित यक्ष सरोवर जिसे अब रजिया ताल कहा जाता है। यहीं पर युधिष्ठिर और यक्ष का शास्त्रार्थ हुआ था। जिससे प्रसन्न होकर यक्ष ने सभी भाईयों को जीवनदान दिया था। पांडव पुत्रों को अज्ञात वास के लिए विराट नगरी का पता बताया था। जिसके बाद पता चलने पर दुर्योधन और कर्ण पांडवों को खोजते हुए द्वेतवन में आए थे। विभूतिनाथ मंदिर के आस पास रमणीक स्थान देख कर कुछ समय रुक कर तपस्या भी की थी। पानी की किल्लत को देखते हुए कर्ण ने भगवान शिव से पानी के लिए प्रार्थना की थी। इससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने मंदिर के पास दो जलस्रोत उत्पन्न किए। जिनमें से आज भी पानी निकलता रहता है। और पानी कभी समाप्त नहीं होता। जबकि दोनों स्थानों पर जलस्रोत के स्थान पर छोटे छोटे गड्ढे ही हैं।


शिवलिंग को तहस नहस करने के लिए काफी उपाय किया

इलाके के बुजुर्ग राम छबीले मिश्र और ज्ञानेश्वर पांडेय बताते हैं कि मंदिरों को तोड़ने के लिए औरंगजेब ने देश के कोने-कोने में अपने सिपहसालारों को भेजा था। एक सिपहसालार सैनिकों की टुकड़ी लेकर विभूतिनाथ मंदिर भी आया था और मंदिर को तोड़ कर शिवलिंग को तहस नहस करने के लिए काफी उपाय किया। लेकिन जब सैनिक शिवलिंग को तोड़ने लगे तो उसमें से खून की धारा फूट पड़ी। जिसे देखकर सैनिक भयभीत होकर भाग गए थे। मंदिर के पुजारी ने एक अनुमान के अनुसार बताया कि आज महाशिवरात्रि पर्व पर नेपाल, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, सीतापुर समेत लगभग तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है और यह जलाभिषेक देर रात तक जारी रहने का अनुमान है। वही महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर एसपी घनश्याम चौरसिया ने थाना सिरसिया क्षेत्र अंतर्गत विभूतिनाथ शिव मंदिर का भ्रमण किया । मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने, भीड़ प्रबंधन, एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।



Tags:    

Similar News