Shravasti news: टायर फटने से तेज रफ्तार पिकअप खाई में पलटी, सवार बाल-बाल बचे, लोगों ने की ब्रेकर बनवाने की मांग
Shravasti News: गुरुवार की शाम करीब 4:55 बजे इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनी पुर निवासी व्यापारी दीप चंद निजी पिकअप में भूसा लादकर गांव से बहराइच बेचने जा रहे थे। बौद्ध परिपथ पर जय चंद पुर कटघरा के पास अचानक पिकअप का टायर फट गया।;
Shravasti News: गुरुवार की शाम करीब 4:55 बजे बौद्ध परिपथ पर जय चंद पुर कटघरा विद्यालय के पास मोहनीपुर से भूसा लादकर बहराइच जा रही पिकअप का टायर फट गया और वह करीब 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हालांकि उसमें सवार दो लोगों को मामूली चोटें आईं। लोगों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें निजी वाहन से इलाज के लिए सीएचसी इकौना पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब 4:55 बजे इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनी पुर निवासी व्यापारी दीप चंद निजी पिकअप में भूसा लादकर गांव से बहराइच बेचने जा रहे थे। बौद्ध परिपथ पर जय चंद पुर कटघरा के पास अचानक पिकअप का टायर फट गया। पिकअप की गति तेज होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और पिकअप करीब 10 फीट नीचे खाई में पलट गई। चालक और उसमें सवार व्यापारी को मामूली चोटें आईं। आसपास के लोगों ने उन्हें निजी वाहन से इकौना सीएचसी पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
दीप चंद ने बताया कि वह भूसा का कारोबार करता है और आज वह अपनी निजी पिकअप में भूसा लेकर बहराइच जा रहा था। टायर फटने से हादसा हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में राहगीर व ग्रामीण एकत्र हो गए और कारोबारी को खाई से बाहर निकालकर इलाज के लिए इकौना सीएचसी भेजा गया।
लोगों ने की ब्रेकर बनवाने की मांग
इस दौरान लोगों ने कहा कि आजकल घना कोहरा होने के बावजूद लोग काफी तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं। इसी कारण वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं और दुर्घटना का शिकार खूद होते हैं और दुसरे को हादसे का शिकार बनाते हैं। लोगों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जहां भी गांव, आबादी और मोड़ है। सरकार को वहां ब्रेकर बना देना चाहिए। जिससे लोग सीमा से ऊपर अपने वाहनों को न दौड़ाएं। इससे जहां वाहन दुर्घटना में कमी आएगी। वहीं पर राहगीरों और छोटे वाहनों की भी सुरक्षा बढ़ेगी।