Shravasti news:अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध तमंचे बरामद

Shravasti news: ग्राम पंचायत भवन की जर्जर पड़ी बिल्डिंग में अवैध असलहे की फैक्ट्री काफी समय से चल रही थी।;

Update:2024-04-20 19:03 IST

Shravasti news (Pic:Newstrack)

Shravasti news: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में बने और अधबने असलहे व उपकरण बरामद किए हैं।

श्रावस्ती जिले में लोकसभा के चुनाव के मतदान छठवें चरण में होने हैं। ऐसे में यहां अवैध असलहे बनाने और उसकी तस्करी करने का नेटवर्क फैल गया है। जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम रोहनिया खडंजा से चलते हुए नाला की तरफ बुटहर मोड़ के पास ग्राम पंचायत भवन की जर्जर पड़ी बिल्डिंग में अवैध असलहे की फैक्ट्री काफी समय से चल रही थी। बताते हैं कि नेपाल से लोग यहां अवैध असलहा बनाने का काम तेजी से कर रहे थे। सरकारी ग्राम पंचायत में अवैध असलहे की फैक्ट्री चलने की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स ने रेड डाली।

जानिए क्या-क्या हुआ बरामद

पुलिस ने मौके से पंचम पुत्र राजितराम निवासी रामनगरकुण्डा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती और तबारक अली पुत्र इजहर अली निवासी लौकीपुरवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती को असलहे बनाते गिरप्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 02 नजायज देशी तमंचा 315 बोर तथा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 नाजायज देशी तमंचा 12 बोर तथा 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 03 अर्द्ध निर्मित तमन्चा 315 बोर, 04 अर्द्ध निर्मित तमन्चा 12 बोर, (शस्त्र फैक्ट्री से सम्बन्धित बरामद अन्य सामान) 01 अदद भट्ठी, 01 अदद क्लेप, 01 अदद पटरी, 01 अदद आरी व 01 अदद लोहा काटने की आरी, 03 अदद लोहा काटने की पतली आरी व 02 अदद लोहा काटने की मोटी आरी, 02 अदद संडसी, 01 अदद प्लास, 01 अदद हथौड़ी, 02 अदद रेती, 01 अदद गोल रेती, 02 अदद छेनी, 01 अदद सुम्मा, 04 अदद लोहे की पत्ती, 01 अदद पेंचकस, 02 अदद लम्बी लोहे की बैरल, 03 अदद बाडी लोहे व लकड़ी की, 05 अदद स्प्रिंग, 04 अदद पेंच लम्बे व छोटे, 03 अदद लोहे की चादर, 01 अदद लोहे का गाटर असलहे बनाने के उपकरण बरामद किया गया है।

एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंचम पुत्र राजितराम पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/5/25 थाना सिरसिया श्रावस्ती और आरोपी तबारक अली पुत्र इजहर अली आर्म्स एक्ट की धारा- 3/5/25 थाना कोतवाली भिनगा श्रावस्ती में मुकदमें दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 03 निर्मित नाजायज देशी तमंचा, 07 अर्द्ध निर्मित तमन्चा, 01 अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित भारी मात्रा में शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंचम पुत्र राजितराम निवासी रामनगरकुण्डा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती और तबारक अली पुत्र इजहर अली निवासी लौकीपुरवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती के है। इनके उपर शास्त्र अधिनियम की धारा 3/5/25 थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती में दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना सिरसिया उपनिरीक्षक जयवेन्द्र कुमार अपने टीम व स्वाट टीम के उपनिरीक्षक राणाविशाल प्रताप सिंह ने साथी टीम के साथ छापा मारा।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

पुलिस की इस सफलता के पीछे थाना सिरसिया उपनिरीक्षक जयवेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल शिवेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश यादव, कांस्टेबल संगम चौहान, कांस्टेबल सुमित वर्मा और स्वाट टीम से उप निरीक्षक राणाविशाल प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल रणविजय सिंह, चालक हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल वीरेन्द्र यादव, कांस्टेबल अमित पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Tags:    

Similar News