Shravasti News: गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Shravasti News: गिलौला थाना पुलिस ने गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी के लाइसेंस दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी में लिप्त था।;

Update:2025-01-15 22:07 IST

Accused arrested for cheating name of providing gas agency and petrol pump in Gilaula police station (Photo: Social Media)

Shravasti News: श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना पुलिस ने गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नंद कुमार है, जो गिलौला थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव का निवासी है। नंद कुमार पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी के लाइसेंस दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी और कूट रचना में लिप्त था।

गिलौला थाना पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर नंद कुमार को तिलकपुर मोड़ नहर के पास गिरफ्तार किया। आरोपी के साथ उसके साथी राजकिशोर चौधरी ने मिलकर इस बड़े ठगी के नेटवर्क को संचालित किया था। राजकिशोर चौधरी मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर का निवासी है, और खुद को भारत गैस का अधिकारी बताकर लोगों से लाखों रुपये ठगता था।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक फॉर्च्यूनर कार, तीन मोबाइल, पांच सिम कार्ड, सात एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, तीन निर्वाचन कार्ड, एक एचपी रिफ्यूल कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। आरोपी राजकिशोर और नंद कुमार मिलकर गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप के लिए आवेदन करने वाले लोगों से उनकी जानकारी इंटरनेट से कॉपी करते थे, और फिर खुद को भारत गैस का अधिकारी बताकर फर्जी लाइसेंस भेजते थे। इस तरह से वह लोगों से पैसे लेता था।

गिलौला थाना में इस धोखाधड़ी के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई थीं। इन शिकायतों में आरोप लगाया गया कि नंद कुमार और राजकिशोर चौधरी ने विभिन्न लोगों से गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर कुल 95 लाख 34 हजार 403 रुपये की ठगी की थी। जिनमें से कुछ शिकारों ने अपने पैसे की वापसी की उम्मीद में और भी राशि दी थी।

पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। गिलौला पुलिस और एसओजी टीम के अधिकारियों ने इसे एक बड़ी सफलता मानते हुए जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस ठगी के मामले में कई अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है, और अब मामले की आगे की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News