Shravasti News: केन्द्रीय राज्यमंत्री ने जिला पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
Shravasti News: श्रावस्ती पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी और अल्पसंख्यक मामले जॉर्ज कुरियन ने संयुक्त जिला अस्पताल स्थित नवनिर्मित पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) का निरीक्षण किया।
Shravasti News: सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी और अल्पसंख्यक मामले जॉर्ज कुरियन ने संयुक्त जिला अस्पताल स्थित नवनिर्मित पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने एनआरसी वार्ड में बच्चों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा बच्चों के परिजनों से वार्ता कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में विधिवत जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने संबंधित को निर्देश दिए हैं कि सभी मरीजो को समस्त सुविधाएं पूरी पारदर्शिता के साथ दी जाएं तथा मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार कर सेवाभाव किया जाए। उन्होंने एनआरसी में बेड के सापेक्ष शत-प्रतिशत बच्चों के भर्ती का निर्देश दिया है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से पूछा कि क्या कारण है की बेड खाली रहते हैं।
बेड के सापेक्ष भर्ती किया जाए
मंत्री ने कहा कि छोटी बीमारी बड़ी बीमारी का रूप लेती है। इसलिए बेड के सापेक्ष भर्ती किया जाए। जिससे यहां के लोगों को अन्य जनपदों के तरफ न जाना पड़े। उन्होंने तैनात सभी चिकित्सकों/पैरामेडिकल कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया है, ताकि मरीजों को इधर-उधर भटकना ना पड़े। उन्होने कहा कि यदि किसी भी चिकित्सक या पैरामेडिकल कर्मी की लापरवाही करने की शिकायत मिली तो कार्यवाही होनी चाहिए । इसके साथ ही मंत्री द्वारा स्टाफरूम, किचन एवं अस्पताल के अन्य वार्डों का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा अस्पताल में बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिये गये।
इस दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को बताया है कि उनके द्वारा भी समय-समय पर एनआरसी का निरीक्षण किया जाता रहा है तथा कुपोषित बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया हो, इसके लिए सम्बन्धित को निर्देश भी दिये गये है।
इसके पूर्व मंत्री ने नीति आयोग द्वारा आयोजित आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम (एडीपी) एवं आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम (एबीपी) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। जिसमें आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के तहत 49 पैरामीटर्स एवं आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड जमुनहा में 06 इन्डीकेटर्स पर बारीकी से चर्चा की है।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा देशभर के चिन्हित कुल 112 जिलों में समावेशी और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए ’आकांक्षी जनपद कार्यक्रम’ की शुरुआत की गई है, जिसमें कुल 49 पैरामीटर्स पर कार्य किया जा रहा है। इसलिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे अपने-अपने विभागों में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं/विकास कार्यक्रमों को धरातल पर उतारें, और हर पात्र व्यक्ति को लाभ दें ।
उन्होने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इस पहल के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा तीव्र सुधार के लिए देशभर में 500 ब्लॉकों की पहचान की गई है। एबीपी कार्यक्रम के तहत भारत के अपेक्षाकृत कठिन और अविकसित ब्लॉकों में सामाजिक विकास लाने के लिए चयन किया गया है। इनमें भारत सरकार द्वारा चिन्हित जनपद की एकमात्र आकांक्षी ब्लॉक जमुनहा है ।
उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में मातृ मृत्यु अनुपात और शिशु मृत्यु दर को कम किया जाए। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में गर्भवती महिलाओं का गर्भावस्था के दौरान दो माह के अन्दर पंजीकरण, आईसीडीएस कार्यक्रम के अन्तर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली महिलाओं की प्रगति, मृदा स्वास्थ्य कार्डों के वितरण की प्रगति, पूर्ण टीकाकरण प्राप्त करने वाले बच्चों (9-11 माह) की प्रगति, माध्यमिक स्तर पर क्रियाशील विद्युत सुविधा वाले विद्यालयों की प्रगति एवं शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक महीन के भीतर बच्चों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने वाले स्कूलों की प्रगति माह सितम्बर, 2024 तक शत-प्रतिशत पूरी की जा चुकी है। जबकि आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम की समीक्षा में विकास खण्ड जमुनहा में सभी 06 इंडिकेटर्स की प्रगति सितम्बर, 2024 तक 97.75 प्रतिशत है। जिस पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने शत-प्रतिशत प्रगति हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
जन-जन को लाभान्वित करने का निर्देश
इसके अलावा मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पेय जल, विधवा, वृद्धा एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्रधानमंत्री कन्या सुमंगला योजना, जल संचयन, कौशल विकास, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आदि योजनाओं के बारें में समीक्षा की तथा योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी ली तथा बेहतर ढंग से सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतार कर जन-जन को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव ने किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एपी सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार राजीव कुमार, उप निदेशक कृषि सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी के दास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विजय जायसवाल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।