Siddharthnagar News: विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण, समयानुसार कार्य पूर्ण कराने पर यूपी सिडको की तारीफ
Siddharthnagar News: डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने विधायक निधि से विभिन्न स्थानों पर हुए कार्य का लोकार्पण किया।;
Siddharthnagar News: डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने विधायक निधि से विभिन्न स्थानों पर हुए कार्य का लोकार्पण किया। कहा कि पांच वर्ष के भीतर डुमरियागंज विधानसभ क्षेत्र विकास के मामले में अव्वल होगा। हर वह कार्य कराए जाएंगे जिसकी आवश्यकता है। जाति- धर्म देखे बिना सभी की जरूरत पूरी करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। अबतक यहां जाति धर्म की राजनीति हुई, लेकिन जनता ने यह परिपाटी बदलकर उन्हें मौका दिय है वह सबके विश्वास पर खरा उतरेंगी।
विधायक ने इन विकासकार्यों का किया का लोकार्पण
विधायक ने दुबौली में 1.5 मीटर आरसीसी सड़क व पुलिया निर्माण लागत 3.87 लाख, बनगवा मार्ग से काली माता मंदिर तक 200 मी. इंटरलाकिंग लागत 13.50 लाख, पिरैला मार्ग से तौफीक मेमोरियल कालेज तक 100 मी. सीसी रोड लागत 6.50 लाख, अहिरौली प्राथमिक स्कूल तक 350 मी. इंटरलकिंग लागत 19.50 लाख व कूल से जलालुद्दीन के घर तक 150 मी. इंटरलाकिंग लागत 8.20 लाख, बढ़नी कोल्डटोरज से काली माता स्थान तक 200 मी. इंटरलाकिंग 13.40 लाख, बिथरिया यूनानी अस्पताल परिर में इंटरलाकिंग लागत 10 लाख, गालापुर वटवासिनी धाम में हाईमास्ट लागत 6.54 लाख तथा मनोहरापुर से बढ़या भोलानाथ 455 मी. इंटरलाकिंग सड़क लागत 24.50 लाख रुपये का लोकार्पण किया। कार्यदाई संस्था यूपीसिडको को समय से मानक अनुरूप कार्य कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर बब्लू दुबे, सुरेंद्र शुक्ला, जीएम पाठक, विजय कुमार अग्रहरि, संजीव श्रीवास्तव, सूर्यप्रकाश उपाध्याय, बहरैची प्रेमी, घिसियावन यादव, अजय यादव, बच्चा राम, इकबाल, जहीर मलिक, हमीद, जाहिद, पिंटू पाण्डेय, मुबारक सफी, पवन अग्रहरि, सौरव पांडेय, इलियास, इस्लाम, मतीबुल्लाह आदि मौजूद रहे।