Madarsa in Siddharthnagar: मदरसों में रविवार की छुट्टी सराहनीय, ड्रेस कोड बढ़ायेगा बच्चों का हौंसला
Madarsa in Siddharthnagar: मदरसों में शुक्रवार की बजाय रविवार को साप्ताहिक अवकाश अन्य स्कूलों की तरह ही होगा। समान ड्रेस कोड लागू होने से बच्चों का हौंसला बढ़ायेगा।;
Siddharthnagar News: प्रदेश सरकार मदरसों की साप्ताहिक छुट्टी में बदलाव करने की तैयारी में है। मदरसों में शुक्रवार की बजाय रविवार को साप्ताहिक अवकाश अन्य स्कूलों की तरह ही होगा। इसके साथ मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों के लिए समान ड्रेस कोड लागू करने के साथ ही आधुनिक विषयों की पढ़ाई भी अनिवार्य रूप से होगी।
मदरसा बोर्ड में प्रस्ताव लाने की तैयारी
मदरसा बोर्ड इस संबंध में प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। अगर प्रस्ताव बोर्ड ने पास किया तो इसे सरकार के पास भेजा जाएगा। इस नई व्यवस्था को लेकर कुछ मदरसा संचालकों से गुरुवार को बात कर उनकी राय जानी गई। अधिकतर ने इस कदम को स्वागतयोग्य बताया, लेकिन कुछ ने यह तर्क दिया कि शुक्रवार के दिन मध्यावकाश एक घंटे का किया जाए जिससे सभी नमाज आदि करने में सहूलियत हो सके।
मदरसा पोर्टल पर सर्वे के बाद मदरसों का कराया पंजीकरण
योगी सरकार मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने के बाद मदरसा पोर्टल पर सर्वे के बाद मदरसों का पंजीकरण कराया। अब साप्ताहिक अवकाश भी शुक्रवार के बजाय रविवार करने की तैयारी चल रही है। यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की अशासकीय अरबी फारसी मदरसा, मान्यता प्रशासन और सेवा विनियमावली 2016 में संशोधन का फैसला बैठक में लिया गया है।
प्रस्ताव अगर पास होता है तो यह आदेश प्रदेश के सभी मदरसों को, चाहे वह फंड से चलते हों या चंदे से, हर किसी को मानना होगा। उन्होंने बताया कि यह एक आवश्यक व जरूरी कदम है जिसकी प्रतीक्षा लंबे समय ये थी। दारूल उलूम अहल-ए-सुन्नत परसा जमाल के प्रिंसिपल हिदायत अली ने बताया कि हमें रविवार के अवकाश पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन शुक्रवार को मदरसों में मध्यावकाश का समय एक घंटे से अधिक का होना चाहिए।
ड्रेस कोड व रविवार के अगली बैठक में प्रस्ताव देकर चर्चा होगी: तनवीर रिजवी
हल्लौर निवासी मदरसा बोर्ड के सदस्य तनवीर रिजवी ने बताया कि पिछले दिनों मदरसा बोर्ड की बैठक में तरह-तरह के सुझाव आए जिसमें एक समान ड्रेस कोड व रविवार के अवकाश का सुझाव मिला। अगली बैठक में इसका प्रस्ताव देकर चर्चा होगी, तब सरकार के पास प्रस्ताव की प्रति भेजी जाएगी