Siddharthnagar News: आग से जली छ: सौ बीघा गेहूं की फसल राख

Siddharthnagar News: डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बुढ़ियाटायर गांव के पूरब दोपहर करीब एक बजे आग की लपटें दिखी। तेज हवा के कारण थोड़ी देर में आग ने अपना बिकराल रूप धारण लिया ।

Report :  Intejar Haider
Update:2024-04-07 17:24 IST

गेहूं के खेत में लगी आग (Pic:Newstrack) 

Siddharthnagar News: जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र में रविवार को आग ने एक बार फिर तबाही मचाई। आगजनी की इस घटना में किसानों के गाढ़ी कमाई का करीब छ: सौ बीघा गेहूं की फसल राख हो गया। वहीं ग्रीमीणों द्वारा घटना के सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी देर से पहुंची। ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

देर से पंहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी 

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बुढ़ियाटायर गांव के पूरब दोपहर करीब एक बजे आग की लपटें दिखी। तेज हवा के कारण थोड़ी देर में आग ने अपना बिकराल रूप धारण कर  तबाही मचाना शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही लोग अपने-अपने संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तेज धूप, हवा व उठते धुआं के बीच करीब तीन घंटे अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक क्षेत्र के बुढ़ियाटायर, अंदुआ शनिचरा, खुरपहवा, फत्तेपुर, रूद्रौलिया उर्फ रेड़वरिया गांव के सैकड़ों किसानों का करीब छ: सौ बीघा फसल जल कर राख हो गई। सूचना के बाद काफी देर से पंहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने राख बुझा कर औपचारिकता पूरा किया।

इन किसानों की जली फसल

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बुढ़ियाटायर, खुरपहवा, फत्तेपुर, अंदुआ शनिचरा व रूद्रौलिया में रविवार को लगी आग में कपिल देव मिश्रा, हरेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, रवींद्र मिश्रा, रामफेर, प्रमात्मा, राजेंद्र, गंगाराम, अंगद, झगरू, ओरीलाल, जवाहिर, नरसिंह, अखिलेश, बच्चू लाल, शिव प्रसाद, प्रवेश, बाला, सागर, खेमराज, गौरी, सुमित कुमार, जगराम, कुमारे, नान्हू, ह्रदय, शिवपूजन, अश्विनी, पराग मुकेश, लालमणि, मुख्तार, मगारु, अरुण कुमार, राधेश्याम, जगजीवन, रामविलास, रमेश, तुलसी राम, सहित सौ से अधिक किसानों की फसल जली। 

Tags:    

Similar News