Siddharthnagar: 148 निर्माण कार्यों का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओ के सुदृढ़ीकरण हेतु 3300 करोड़ से अधिक की लागत से 148 निर्माण कार्यो का मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

Report :  Intejar Haider
Update:2024-02-28 16:46 IST

वर्चुअल लोकार्पण में मौजूद अतिथि। (Pic: newstrack)

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 3300 करोड़ से अधिक की लागत से 148 निर्माण कार्यो (थाना प्रशासनिक भवन एवं आवासीय भवन, पुलिस चैकी प्रशासनिक भवन, थानो पर हाॅस्टल, मेडिकल कक्ष) आदि का लोकार्पण, शिलान्यास किया गया। 75 जनपदो में 1523 पुलिस थानो में साइबर सेल, 57 जनपदो में साइबर क्राइम पुलिस थाने, 18 मण्डल मुख्यालयो पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने, 8 जनपदो में भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई तथा प्रयागराज एवं कुशीनगर मे पर्यटन थाने का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। जनपद स्तर पर थाना सिद्धार्थनगर में सांसद जगदम्बिका पाल, सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, अध्यक्ष नगर पालिका सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह की उपस्थिति में लाइव प्रसारण देखा गया।


प्रदेश के सभी जिलों में हुआ साइबर थानों का गठन

इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि उ0प्र0 के सभी जनपदो में साइबर थानों का गठन हुआ है। आजकल साइबर की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। पुलिस के लोग 24 घंटे ड्यूटी करते है। पुलिस के लोग कोई भी त्योहार नहीं मना पाते हैं बल्कि दूसरों को सकुशल त्योहार मनाने के लिए ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। पुलिस लाइन से लेकर थानों के बैरक, हाॅस्टल आदि काफी जर्जर थे जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा इसके समाधान के लिए कदम उठाया गया है। जिससे वह अपनी ड्यूटी आसानी से कर सकें और समय से लोगों की समस्याओं का समाधान करा सकें। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए आधुनिक हथियार व वाहन आदि से लैस किया गया है।


सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान हमेशा रहते हैं तैयार

एसपी प्राची सिंह ने कहा कि पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए हर समय तैयार रहते है। साइबर की घटना होनें पर उसी थानें पर उसका समाधान होगा। जनपद मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मुख्यमंत्री द्वारा अच्छा कदम उठाया गया है। जिससे पुलिस के जवानों व लोगों को लाभ प्राप्त होगा। जनपद में आज थाना सिद्धार्थनगर में 48 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं 1 विवेचना कक्ष, थाना उसका बाजार 48 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं 01 विवेचना कक्ष, थाना भवानीगंज 32 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं 01 विवेचना कक्ष, थाना ढेबरूआ 32 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं 01 विवेचना कक्ष, थाना खेसरहा 32 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं 01 विवेचना कक्ष, थाना बांसी 48 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं 01 विवेचना कक्ष, थाना पथरा बाजार 16 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं 01 विवेचना कक्ष, थाना शोहरतगढ़ 40 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं 01 विवेचना कक्ष, थाना गोल्हौरा 32 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं 01 विवेचना कक्ष, थाना त्रिलोकपुर 32 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं 1 विवेचना कक्ष, थाना डुमरियागंज 40 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं 01 विवेचना कक्ष, थाना जोगिया उदयपुर मे श्रेणी-2 के 04 नग आवासीय भवन व जनपद सिद्धार्थनगर में साइबर क्राइम थाना का लोकार्पण/शुभारम्भ किया गया है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह, एस.पी.अग्रवाल, उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर सुजीत राय आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News