Siddharthnagar News: गालापुर महाकाली मन्दिर में दीपोत्सव कार्यक्रम की बनी रूपरेखा, दी गई जिम्मेदारियां
Siddharthnagar News: वरात्रि महापर्व के पंचमी को शक्तिपीठ सर्किट से जुड़े ऐतिहासिक सिद्धपीठ मां वटवासिनी गालापुर महाकाली मन्दिर पर देवी जागरण व दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा।
Siddharthnagar News: नवरात्रि महापर्व के पंचमी को शक्तिपीठ सर्किट से जुड़े ऐतिहासिक सिद्धपीठ मां वटवासिनी गालापुर महाकाली मन्दिर पर देवी जागरण व दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। पूर्व विधायक व धर्म रक्षा मंच के मुख्य संरक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में धर्मरक्षा मंच के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। हिन्दू भवन पर आयोजित इस बैठक में आगामी शारदीय नवरात्रि महापर्व के पंचम दिवस 7 अक्टूबर का दिन सोमवार को गालापुर स्थित मां वटवासिनी महाकाली देवी स्थान पर होने वाले जागरण कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी बांटी गई। धर्म रक्षा मंच के संरक्षक व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य देवी जागरण व फलाहार कार्यक्रम के साथ ही साथ लाखों दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जायेगा। चूंकि कार्यक्रम भव्य होगा, इसलिए सभी पदाधिकारी अभी से इसकी तैयारी में जुट जाएं। जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वाहन वह निष्ठा पूर्वक करेंगे, जिससे कार्यक्रम इस बार और ऐतिहासिक हो सके।
उन्होंने बताया की धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में पिछले 12 वर्षों से यह कार्यक्रम चल रहा हैं। बीच में एक साल कोरोना व पिछली वर्ष बाढ़ आपदा के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो पाया था। हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु इस कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं तथा आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस बार भी मशहूर भजन गायकों का आगमन हो रहा हैं और उनकी टीम के द्वारा भव्य देवी जागरण और दिव्य झांकी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इस दौरान मंदिर व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्रा, पंडित विनोद मिश्रा, लवकुश ओझा, चन्द्र प्रकाश चौधरी, मधुसूदन अग्रहरि, शत्रुहन सोनी, संजय मिश्रा, राजन अग्रहरि आदि सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।