Siddharthnagar News: मरीजों को फल वितरित कर मनाया स्वतंत्रता दिवस, पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
Siddharthnagar News: कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम संजीव रंजन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान जन-गण-मन का सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गायन किया गया।
Siddharthnagar News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 77वां स्वाधीनता दिवस समारोह परम्परागत एवं सादगी के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम संजीव रंजन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान जन-गण-मन का सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गायन किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका चौधरी, मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार, ओएसडी जिलाधिकारी पीके सिंह, नाजिर कलेक्ट्रेट गिरीश चन्द्र मिश्र, नायब नाजिर रमाकान्त पाठक तथा कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम
ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम रघुवर प्रसाद सरस्वती शिशु मन्दिर के बच्चां द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डीएम ने सभागार में उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं व सभी आम लोगों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। कहा कि हमारे देश को आजाद कराने वाले अमर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया है।
नए भारत का निर्माण और उसे अक्षुण्य रखना नागरिक कर्तव्य
डीएम ने कहा कि हमारे देश की आजादी जो हम सबको मिली है, वह हमारे देश के अमर शहीदों द्वारा देश को आजाद कराने में दी गयी कुर्बानियों का प्रतिफल है। बताया कि आज हम 77वां स्वाधीनता दिवस मना रहे हैं। हमारे देश ने प्रत्येक दिशाओं में अत्यधिक उन्नति की है। हमारे देश को आजाद कराने वाले वीर सपूतों ने नये भारत का जो सपना देखा था, उस नये भारत बनाना तथा उसे अक्षुण्य बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें लोभ और लालच से दूर रहना चाहिए। हम लोग एक होंगे तभी आगे बढ़ेगे। हमें अपने आप में सुधार लाना चाहिए। जनपद के लोगों का विकास होगा, तभी जनपद का विकास होगा। हम अपने बच्चो को ज्ञानप्रद पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करे। डीएम ने कहा कि हम सभी लोग सरकारी सेवा में होने के कारण जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है। कहा कि जो अधिकारी व कर्मचारी जिस भी पटल पर है, बेहतर कार्य करें तथा देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया गया।
डीएम ने जिला अस्पताल जाकर मरीजों का जाना हालचाल
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात जिला संयुक्त चिकित्सालय में डीएम संजीव रंजन द्वारा इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड महिला, पुरूष वार्डो में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर डीएम के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके झा व अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति रही।
स्वतन्त्रता दिवस आयोजन के इस अवसर पर ध्वजारोहण विकास भवन में सीडीओ जयेन्द्र कुमार, जनपद न्यायालय जनपद न्यायाधीश, पुलिस लाइन-एसपी अभिषेक अग्रवाल, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु में-कुलपति प्रो हरि बहादुर श्रीवास्तव, स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर में प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय- मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सयुंक्त चिकित्सालय- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जिला कारागार में-अधीक्षक जिला कारागार, डीएफओ कार्यालय-चन्द्रेश्वर सिंह, समस्त तहसीलों में-उपजिलाधिकारी, विकास खण्डों में-खण्ड विकास अधिकारी, नगर पालिका व नगर पंचायतों व जिला पंचायत में अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जनपद की समस्त शिक्षण संस्थानों, समस्त कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम से पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण दिखाया गया।