लखनऊ: यूपी में किसानों को धान का सही समर्थन मूल्य मिले। इसके लिए क्रय केंद्रों की तरफ जाने वाले मार्गों पर साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। इस पर धान का समर्थन मूल्य साफ—साफ और बड़े—बड़े अक्षरों में लिखा होगा। धान में नमी होने पर क्रय केंद्रों पर ही धान सुखाने की सुविधा होगी। चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार ने अफसरों को यह निर्देश जारी कर दिए हैं।
साइनेज बोर्डों पर साफ शब्दों में लिखा होगा कि ‘प्रिय किसान बन्धुओं धान काॅमन का प्रति कुन्तल 1550 रूपये और धान ग्रेड ‘ए’ का प्रति कुन्तल 1590 रूपये की दर से मूल्य प्राप्त करना आपका अधिकार है, इससे कम मूल्य पर धान का विक्रय न करें।’ इसके अतिरिक्त उतराई, छनाई के लिए प्रति कुन्तल 15 रूपये अतिरिक्त दिया जाएगा। पूरी धनराशि का भुगतान सीधे किसानों के खाते में होगा। राजीव कुमार ने रौजा, शाहजहांपुर में धान क्रय की विभिन्न क्रय एजेन्सियों के किसानों के हितों की उपेक्षा करने के मामले में अनुशासनिक कार्रवाई करने को कहा है।
यह निलम्बित किए गए
धान खरीद में लापरवाही, धनराशि बकाया होने के मामले में उप निदेशक (प्रशासन/विपणन) मण्डी परिषद, आजमगढ़ अमिताभ शुक्ला को निलम्बित किया गया है और सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, हरदोई नीलिमा गौतम और कन्नौज में जिला विपणन अधिकारी समरेन्द्र प्रताप को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई
मण्डी निरीक्षक, सीतापुर कैलाश नाथ शुक्ला पर एफसीआई—लखीमपुर, केन्द्र प्रभारी फहीम खान, विपणन निरीक्षक, खाद्य विभाग—पूरनपुर, मुकेश कुमार, यूपी एग्रो के केन्द्र प्रभारी व जिला प्रबन्धक राम वीर सिंह शर्मा, जिला प्रबन्धक, पीसीएफ, बरेली आलोक कुमार, रौजा मण्डी शाहजहांपुर के कर्मचारी कल्याण निगम के प्रभारी विरूद्ध विभागीय कार्यवाही होगी।