प्रतिबंधित पासपोर्ट के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सिमी का सदस्य, ये है मामला
इमिग्रेशन इंचार्ज कुंदन ने बताया कि उसके विरुद्ध आजमगढ़ के थाने में मुकदमा पंजीकृत था, जिस कारण उसके विदेश जाने पर रोक था ।जानकारी होने पर हमने उसे रोक दिया है और आज़मगढ़ पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
वाराणसी: बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर रविवार कोर्ट उस समय हड़कम्प मच गया जब प्रतिबंधित पासपोर्ट एक युवक पहुंच गया। सूत्रों के मुताबिक पकड़ा युवक सिमी का पूर्व सदस्य है। युवक एयर इंडिया की फ्लाइट से शारजाह जाने की फिराक में था, तभी इमिग्रेशन काउंटर पर अधिकारियों ने रोक लिया।
ये भी पढ़ें—चेनाब पनबिजली परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए भारत में पाकिस्तानी दल
आजमगढ़ का रहने वाला है युवक
निजामाबाद (आजमगढ़) थाना क्षेत्र संजरपुर के खुदादादपुर निवासी फैज है। फैज पर 2001 में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने की तमाम सूचनाओं पर पुलिस ने सिमी के सदस्य घोषित करते हुए उसके विरुद्ध नोटिस जारी थी। इसके साथ ही उसके देश से बाहर जाने के साथ ही पासपोर्ट को प्रतिबंधित कर दिया गया था। बावजूद इसके फैज शारजाह जाने की फिराक में था। रविवार को वह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच था।
ये भी पढ़ें— सीएम योगी आज बस्ती दौरे पर, बदल सकते हैं जिले का नाम!
एयरपोर्ट पर रोक गया युवक
फैन जैसे ही इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंच अधिकारियों ने उसे रोक लिया। इमिग्रेशन अधिकारी ने उसके पासपोर्ट को स्कैन किया। इसके बाद उसका पूरा डिटेल आ गया। जिसके बाद तत्काल आज़मगढ़ पुलिस को सूचित किया गया तथा उसे सीआईएसएफ को सुपुर्द किया गया। इमिग्रेशन इंचार्ज कुंदन ने बताया कि उसके विरुद्ध आजमगढ़ के थाने में मुकदमा पंजीकृत था, जिस कारण उसके विदेश जाने पर रोक था ।जानकारी होने पर हमने उसे रोक दिया है और आज़मगढ़ पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें— पश्चिम बंगाल के ठाकुरद्वारा में पीएम मोदी की रैली पर छाये संकट के बादल, ये है वजह