Bahraich News: दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, तराई में फैला मकड़ जाल, एसपी से लगाई गुहार

Bahraich News: वीजा के नाम पर सीधे साधे लोगों को विश्वास में लेकर मोटी रकम वसूल कर फरेबी एजेंट रफ्फूचक्कर हो जाते हैं या फिर टाल मटोल करके घर की बची खुची रकम भी बर्बाद करा रहे हैं।;

Update:2024-12-02 17:18 IST

Bahraich News ( Pic- Newstrack)

Bahraich News: तराई में मकड़ जाल जमकर फैल रहा है। आये दिन विदेशों में नौकरी दिलाने और वीजा के नाम पर सीधे साधे लोगों को विश्वास में लेकर मोटी रकम वसूल कर फरेबी एजेंट रफ्फूचक्कर हो जाते हैं या फिर टाल मटोल करके घर की बची खुची रकम भी बर्बाद करा रहे हैं। इस कारण विदेशों में ज्यादा पैसा कमाने की लालसा लेकर लोग ठगी का आये दिन शिकार हो रहे हैं। इसी क्रम में बहराइच में एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।

बता दें कि सोमवार को जिले के वजीरगंज और रूपईडीहा के कई लोगों ने बेरोजगारों को दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये खाते में डलवा लिये और विश्वास में लेकर कुछ नकदी भी ले ली। लेकिन इन बेरोजगार लोगों को अभी तक न खाड़ी दुबई में नौकरी के लिए भेजा गया है और न ही पैसा वापस किया गया।

भुक्तभोगियों ने थक हार के एक साल बाद एसपी वृंदा शुक्ला को आप बीती बताई और तहरीर देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ितों ने बताया है कि ठगी करने वाले लोगों ने एक साल पहले दुबई में नौकरी और बीजा के लिए पैसा उन लोगों से ले लिया, उन लोगों ने विश्वास में घर का बचा खुचा धन इन लोगों को दे दिया। परन्तु न ही नौकरी मिली और न ही वीजा मिला है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

मालूम हो कि फखरपुर थाना क्षेत्र के वजीरगंज निवासी कल्लू पुत्र सहीपत, वकील पुत्र अजीज और अफरोज पुत्र दस्तगीर समेत कई अन्य लोगों ने बताया कि वजीरगंज निवासी अकरम ने दुबई में नौकरी दिलाने की बात कही। इसके बाद अकरम ने रूपईडीहा निवासी अच्छन उर्फ अकबर अली से उनकी मुलाकात करायी।

बताया कि एजेंट ने दुबई में नौकरी दिलाने और वीजा के लिए प्रति व्यक्ति से 84-84 हजार रुपये ले लिये। एक वर्ष से अधिक समय हो गया है न उन्हें किसी भी खाड़ी देश का वीजा मिला है और न ही नौकरी। रुपए वापस न मिलने पर सभी को ठगी का एहसास हुआ। तीनों ने फखरपुर थाने में तहरीर दी। साथ ही एसपी को पत्र देकर केस दर्ज कराने और रुपए दिलाने की मांग की। साथ ही पीड़ितों ने इससे पूर्व डीएम को भी इस संबंध में प्रार्थनापत्र दिया था।इस पर डीएम मोनिका रानी के निर्देश पर पुलिस ने 10 नवंबर को रुपए दिलाने का समझौता कराया, लेकिन अभी तक रुपए न मिलने पर सभी ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज करने की मांग है। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच चल रही है। बहुत जल्द आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Tags:    

Similar News