Meerut News: सुभारती विश्वविद्यालय में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया अद्भुत प्रदर्शन, कृतियों को देख छात्राएं दंग रह गईं

Meerut News:नंदलाल बोस सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन में डीन और प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. पिंटू मिश्रा के नेतृत्व में कॉलेज के संकाय सदस्यों और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत अद्भुत प्रदर्शन और कृतियों को देखकर छात्राएं दंग रह गईं।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-02 18:15 IST

सुभारती विश्वविद्यालय में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया अद्भुत प्रदर्शन, कृतियों को देख छात्राएं दंग रह गईं: Photo- Newstrack

Meerut News: आज यहां छात्राओं का ‘कारगिल शहीद स्मृति उपवन’ में स्वागत किया गया और बाद में उन्होंने आईएनए शहीद स्मारक का दौरा किया। यहां पूर्व सूबेदार अजय त्यागी ने उन्हें ‘राष्ट्रीयता’ की अवधारणा समझाई। सरदार पटेल सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में छात्राओं को डॉ. रीना विश्नोई द्वारा मूट कोर्ट में न्यायिक प्रणाली की कार्यप्रणाली की झलक दिखाई गई। नंदलाल बोस सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन में डीन और प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. पिंटू मिश्रा के नेतृत्व में कॉलेज के संकाय सदस्यों और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत अद्भुत प्रदर्शन और कृतियों को देखकर छात्राएं दंग रह गईं। फाइन आर्ट्स में छात्राओं के लिए पाठ्यक्रमों की विशाल रेंज आगंतुकों के लिए आंखें खोलने वाली रही।

प्रधानाचार्य उमा रानी ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय संस्कार शाला है। जिस प्रकार देश के बलिदानियों व क्रांतिकारियों के नाम पर यहां कॉलेज, विभाग, भवन एवं मार्ग स्थापित किए गए है, यह सभी के लिए प्रेरणादायक है।

स्कूली बच्चों विश्वविद्यालय का किया भ्रमण

पीआरओ समीर सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों को विश्वविद्यालय का भ्रमण कराने का उद्देश्य उनका शिक्षा के प्रति ज्ञान वर्धन करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार बच्चों का मानसिक विकास होता है और उन्हें भविष्य में किस प्रकार शिक्षा ग्रहण करनी है एवं अपने इतिहास से रूबरू होते है।

इस अवसर पर आकांक्षा मित्तल, राजकीय इंटर कॉलेज, भैंसी की नोडल अधिकारी और अन्य शिक्षकों ने इस दौरे के लिए स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की बहुत सराहना की। इस दौरे का संचालन मोहित पंवार और निष्ठा गर्ग, शहीद स्मारक के तरुण सैनी, और दीपक का सहयोग रहा।

Tags:    

Similar News