रामलला ने धारण किए सिल्क खादी के खास वस्त्र, अनुराधा पौडवाल ने किए अर्पित

आज भगवान राम अपने तीनों भाइयो के साथ खादी सिल्क के वस्त्र धारण किए, इस वस्त्र को अनुराधा पौडवाल ने भिजवाया था।;

Newstrack Network :  Newstrack - Network
Published By :  Suman Mishra
facebook icontwitter icon
Update:2021-05-14 14:30 IST
अुनराधा पौडवाल ने भेजे रामलला को खास सिल्क खादी के ड्रेस

 रामलला ने पहने सिल्क खादी के वस्त्र( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

  • whatsapp icon

अयोध्या: भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) के लिए भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ( Anuradha Paudwal) ने खादी के वस्त्र अयोध्या भिजवाया है। आज भगवान राम अपने तीनों भाइयो के साथ खादी सिल्क के वस्त्र धारण किए, इस वस्त्र को अनुराधा पौडवाल ने डिजाइनर मनीष त्रिपाठी से तैयार करवाया है।

सुनहरा पीला रंग में हाथ से बनाया गया खादी सिल्क ब्रोकेड यह वस्त्र मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को एक दिन पहले ही मिल गया था , जिसे आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर भगवान श्रीराम को धारण करा दिया गया।

अनुराधा पौडवाल के भेजे रामलला को वस्त्र (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

देश के खुशहाली की कामना की

इस पर अनुराधा पौडवाल ने खुद का वीडियो जारी बताया है कि अक्षय तृतीया पर श्री राम लला को वस्त्र भेजा गया, वो विशेष कार्य से खादी वस्त्र में बनावाकर अयोध्या भेजा गया। उन्होंने कहा कि इस दिन पर रामलला से प्रार्थना हैं कि देश को कोरोना मुक्त, खुशहाल और पहले जैसा स्वच्छंद जल्द से जल्द बना दें।

Tags:    

Similar News