स्मार्ट मीटर पर उपभोक्ता हित में होंगे निर्णय,उदासीनता नहीं होगी बर्दाश्त-श्रीकांत शर्मा
राज्य में मीटर रीडर की मनमानी, बिजली चोरी, बंद घर में रीडिंग न होना, खराब बिल और उपभोक्ता को समय से बिल न मिलना समेत तमाम समस्याओं का समाधान स्मार्ट मीटर करेगा। लेकिन राज्य लगे पुरानी तकनीकी 2 जी व 3जी आधारित स्मार्ट मीटरों व संयोजन योजना से आ रही
लखनऊ:राज्य में मीटर रीडर की मनमानी, बिजली चोरी, बंद घर में रीडिंग न होना, खराब बिल और उपभोक्ता को समय से बिल न मिलना समेत तमाम समस्याओं का समाधान स्मार्ट मीटर करेगा। लेकिन राज्य में लगे पुरानी तकनीकी 2 जी व 3जी आधारित स्मार्ट मीटरों व संयोजन योजना से आ रही समस्याओ को लेकर उपभोक्ता आज ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा से मिले। और 2 अलग-अलग जनहित प्रस्ताव सौंपा व चर्चा की।
इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर पर गंभीर उदासीनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उपभोक्ता को उसकी समस्या का उचित समाधान किया जाएगा। इसके लिए मंत्री ने प्रस्तावो पर शीघ्र कार्यवाही के लिए चेयरमैन पावर कार्पोरेशन को कहा है।
यह पढ़ें..खुशखबरी:यहां 4,207 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी,जानिए आवेदन की अंतिम तिथि
राज्य में खरीदे गये लगभग 40 लाख पुरानी टेक्नोलाजी 2 जी और 3 जी के स्मार्ट मीटर में आ रही समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य ने आज ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा शक्ति भवन कार्यालय में मुलाकात कर दो जनहित प्रस्ताव सौपा और विस्तार से चर्चा की। उपभोक्ता परिषद् ने ऊर्जा मंत्री के सामने यह मुद्दा उठाया की पूरे देश में पुरानी तकनीकी से हटकर नयी तकनीकी की बात हो रही फिर भी प्रदेश में स्मार्ट मीटर में पुरानी तकनीकी आधारित व्यवस्था लागू हो रही जिसका खामियाजा प्रदेश के उपभोक्ताओ को भुगतना पड़ेगा
ऐसे में सरकार ने आश्वासन दिया कि स्मार्ट मीटर के मामले में कोई उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी की जबाब देही तय होगी पूरे मामले पर सरकार गंभीर है उपभोक्ताओ के हित में ही सभी निर्णय होंगे ।