सोशल मीडिया पर आज 16 मामलों में हुई पुलिस कार्रवाई
कोरोना वायरस को लेकर यूपी में लॉक डाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक 42,031 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई।;
लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर यूपी में लॉक डाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक 42,031 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 35,74,475 वाहनों की सघन चेकिंग में 38,392 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 17,04,64,902 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 2,23,332 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 772 लोगों के खिलाफ 606 एफआईआर दर्ज करते हुए 279 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है।
11 मई को कुल 16 मामले का लिया गया संज्ञान
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 871 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। 11 मई को कुल 16 मामले, जिनमें ट्विटर के 11, फेसबुक के 05 मामले को संज्ञान में लिया गया है तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए है।
31 एफआईआर पंजीकृत
अभी तक कुल 31 एफआईआर पंजीकृत कराई गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 475 हॉटस्पॉट क्षेत्र के 311 थानान्तर्गत 8,92,016 मकान चिन्हित किये गये। इनमें 49,92,793 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 2086 है।
64 जनपदों में 1786 मामले एक्टिव
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 64 जनपदों में 1786 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1655 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। अब तक प्रदेश के 72 जिलों से 3520 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कल 316 पूल टेस्ट के माध्यम से 1580 सैम्पल टेस्ट किये गये जिसमें से 33 पूल पॉजीटिव पाये गये।
8952 लोगों को रखा गया फैसिलिटी क्वारेंटाइन में
1830 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 8952 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है। उन्होंने बताया कि कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक 1,30,893 लोगों के सैम्पल टेस्ट किये गये जिसमें से 1,27,373 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर 2098 लोगों को कन्ट्रोल रूम से काॅल किया गया जिसमें से 9 लोग पाॅजीटिव पाये गये।
रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।