समाज कल्याण विभाग का काम निपटाऊं वर्क कल्चर, कार्यशाला बीतने के बाद छपा विज्ञापन
यूपी के सरकारी महकमों का वर्क कल्चर काम निपटाऊं होता है। विभागों की कार्य प्रणाली यह साबित भी करती है। बीते एक जून को राजधानी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था।;
लखनऊ: यूपी के सरकारी महकमों का वर्क कल्चर काम निपटाऊं होता है। विभागों की कार्य प्रणाली यह साबित भी करती है। बीते एक जून को राजधानी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इससे संबंधित विज्ञापन समाचार पत्र में दो जून को छपा है। इसमें उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण में अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाई हैं।
गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन के सभागार में 01 जून को सुबह 10:30 बजे कार्यशाला आयोजित की गई थी। यह केंद्र, राज्य औएर निजी विश्वविदयालयों के नोडल अधिकारियों, मंडलीय उपनिदेशक और समाज कल्याण अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम था।
यह कार्यशाला मास्टर डाटा एवं छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने के लिए आयोजित की गई थी पर इसका विज्ञापन एक जून के बजाए दो जून को प्रकाशित हुआ।
अगली स्लाइड में देखिए फोटो