PAK के सीजफायर में UP का लाल शहीद, परिवार ने कहा- बेटे की शहादत पर है गर्व

पाकिस्तानी सेना ने रविवार की शाम सीजफायर का उल्‍लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर फायरिंग की। जिसमें यूपी के संभल के रहने वाले 6 राजपूत रेजिमेंट के जवान सुदेश कुमार शहीद हो गए। जवान की शहादत की खबर मिलते ही संभल के नखासा थाना इलाके के पंसुखा गांव में शहीद के परिवार में मातम का माहौल है। शहीद सुदेश कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक उनके गांव पहुंचने की उम्मीद है। जिसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Update:2016-10-17 15:24 IST

संभल: पाकिस्तानी सेना ने रविवार की शाम सीजफायर का उल्‍लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में फायरिंग की। जिसमें यूपी के संभल के रहने वाले 6 राजपूत रेजिमेंट के जवान सुदेश कुमार शहीद हो गए। जवान की शहादत की खबर मिलते ही संभल के नखासा थाना इलाके के पंसुखा गांव में शहीद के परिवार में मातम का माहौल है। शहीद के परिजनों का कहना है की उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। शहीद सुदेश कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक उनके गांव पहुंचने की उम्मीद है। जिसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: शहीद का परिवार बोला- PM मोदी हैं भगवान, अखिलेश सिर्फ यादवों के साथ

सिर पर लगी गोली

-जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब 5 बजे सिपाही सुदेश कुमार अपनी पोस्ट केडीएल पर तैनात थे।

-इसी दौरान जंगल पोस्ट से पाकिस्तानी सेना ने स्नाइपर राइफल से फायर किया।

-गोली सुदेश कुमार के सिर में जाकर लगी।

-हालांकि, इसके बाद भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया।

शहादत की खबर सुनते ही छाया मातम

पाक लगातार कर रहा सीजफायर का उल्‍लंघन

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाक सैनिकों ने हल्के हथियारों से भारतीय चौकी पर गोलीबारी की। भारतीय सेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की ओर से अब तक 25 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन हो चुका है।

यह भी पढ़ें ... राहुल बोले- मोदी कर रहे जवानों के खून की दलाली, बीजेपी ने कहा- शहीदों का अपमान

चार साल पहले सेना में हुए थे भर्ती

-शहीद सुदेश कुमार कटारिया चार साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे।

-सुदेश कुमार के परिवार में पत्नी और चार महीने की बेटी के अलावा माता-पिता और भाई हैं।

-शहीद के परिजनों का कहना है की उन्हें सुदेश कुमार की शहादत पर गर्व है।

-शहीद सुदेश कुमार की पत्नी कविता और मां सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News