Sonbhadra: छत्तीसगढ़ से वाराणसी आ रही बस से ट्रक की सीधी भिड़ंत, 24 पहुंचे अस्पताल और 7 गंभीर
Sonbhadra Accident Today: दोपहर में हुए इस हादसे में बस सवार एक वर्षीय मासूम सहित 24 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद देर तक मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही।;
Sonbhadra News Today: सोनभद्र से होकर गुजरे वाराणसी-छत्तीसगढ़ मार्ग पर रफ्तार की मार एक बार फिर से बड़े हादसे का कारण बनी। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से वाराणसी के लिए आ रही बस की बभनी थाना क्षेत्र के पीपरखांड के समीप ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। दोपहर में हुए इस हादसे में बस सवार एक वर्षीय मासूम सहित 24 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद देर तक मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी को म्योरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां सात की हालत गंभीर पाए जाने पर, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
वाराणसी जा रही बस, उड़ीसा जा रही थी ट्रक
यूपी के वाराणसी और छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जाने वाले रास्ते से जुड़े रेणुकूट-बभनी मार्ग से होकर एक निजी बस यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए आ रही थी। वहीं फर्रूखाबाद से एक ट्रक माल लोड कर उडी़सा के लिए जा रही थी। बताते हैं कि जैसे ही दोनों वाहन बभनी थाना क्षेत्र के पिपरखांड़ गांव के समीप पहुंचे, रफ्तार तेज होने के कारण, दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो गई। ट्रक में सवार चालक-खलासी तो सुरक्षित बच गए लेकिन बस सवार 24 यात्री घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे आस-पास के ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर, ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा। घायलों में विनय कुमार (32) निवासी कुंडी, अंशु (32) निवासी मिर्जापुर, ओंकार तिवारी (55) निवासी प्रतापपुर, वीरेंद्र कुमार (33) निवासी कुंडी, सुनील कुमार (25) निवासी कुंडी, विजय कुमार (32) आश्रम मोड़ म्योरपुर, सुरेश कुमार (45) निवासी नधिरा, लक्ष्मी (30) निवासी वाड्रफनगर, अंशी (01) निवासी वाड्रफनगर, गोविंदा (22) निवासी पशुपतिपुर, आकाश पटेल (23) निवासी पशुपतिपुर, चंपा देवी (45) निवासी बीड़र, नागेश्वर (40) निवासी वाड्रफनगर, अंजू यादव (20) निवासी रेनूसागर, रेखा शर्मा (65) निवासी मिर्जापुर, अरमान (18) निवासी गोबरा, कलावती (60) निवासी सलवाही, महेंद्र (34) निवासी सलवाही, अभिषेक कुमार (25) निवासी भिंड, शैफाली (35) निवासी आरा, शाहिद (25) निवासी अंबिकापुर आदि शामिल बताए जा रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डा. राजन सिंह के मुताबिक सात की हालत ज्यादा गंभीर थी, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस दौरान सीएचसी में तैनात चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों द्वारा घायलों के इलाज के लिए दिखाई गई तत्परता लोगों के बीच सराहना का विषय बनी रही।