Sonbhadra News: सीएमओ (CMO) के औचक निरीक्षण में दो डॉक्टर सहित छह मिले नदारद, दिखी लापरवाही, कई का रोका वेतन, जवाब तलब

Sonbhadra News: नवागत सीएमओ डा. अश्वनी कुमार ने शुक्रवार को कई चिकित्सा केंद्रों का निरीक्षण किया। इससे चिकित्साकमियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। चोपन सीएचसी और गुरमुरा व सलखन पीएचसी के निरीक्षण में जहां दो डॉक्टरों सहित छह गैरहाजिर पाए गए।;

Update:2023-07-14 20:54 IST

Sonbhadra News: नवागत सीएमओ डा. अश्वनी कुमार ने शुक्रवार को कई चिकित्सा केंद्रों का निरीक्षण किया। इससे चिकित्साकमियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। चोपन सीएचसी और गुरमुरा व सलखन पीएचसी के निरीक्षण में जहां दो डॉक्टरों सहित छह गैरहाजिर पाए गए। वहीं इस दौरान उपचार में लापरवाही के साथ ही कई खामियां भी सामने आई, जिसको लेकर संबंधितों को चेतावनी देने के साथ ही, गैरहाजिर मिले चिकित्सकों-चिकित्साकर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश देने के साथ ही, उनसे जवाब तलब करने भी निर्देश जारी किया गया है। वहीं, खामियों को अविलंब दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

यहां मिला सिर्फ एक मरीज भर्ती, ब्लड स्टोरेज यूनिट मिली बंद

सीएमओ (CMO) सबसे पहले चोपन सीएचसी पहुंचे। यहां प्रदीप कुमार संविदा स्टाफ नर्स पांच दिन से और नियमित लैब टेक्नीशियन अभिषेक चार दिनों से अनुपस्थित मिले। उनका वेतन रोकने के निर्देश जारी किया गया। इस दौरान ओटी में शैडलेस लाइट चालू हालत में नहीं मिली, जिसके लिए अधीक्षक को घोरावल से लाइट लाकर लगाने का निर्देश दिया गया। यहां महज एक मरीज भर्ती मिला। सीएमओ ने इसे यह निराशाजनक और विशेषज्ञ चिकित्सकों की उदासीनता मानते हुए, अधीक्षक को सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्पष्टीकरण तलब कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीपीएम सोनकर टी-शर्ट, जीन्स (Jeans, T-shirt) में टहलते मिले, इस पर सीएमओ ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और आइंदा निर्धारित गणवेश में न पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

सीएमओ ने डीपीएम से कार्रवाई का ब्यौरा मांगा

इस दौरान ब्लड स्टोरेज यूनिट भी बंद मिली। अधीक्षक डा. सुभाष ने सीएमओ को बताया कि यह यूनिट जनवरी 2023 से लाइसेंस रिन्यूअल न होने के कारण बंद है। इस पर सीएमओ ने डीपीएम से अब तक, इसको लेकर की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा। यहां के बाद सीएमओ पीएचसी गुरमुरा पहुंचे, वहां पाया कि एलटी (LT) कक्ष में रोशनी नहीं थी। उन्होंने चोपन अधीक्षक को कक्ष बदलवाने का निर्देश दिया। बिल्डिंग की दशा अत्यंत दयनीय पाई। इसकी मरम्मत के लिए अवर अभियंता विभागीय को निर्देश दिए। इस दौरान यहां एक कक्ष में शिफ्ट आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी अपूर्व प्रियदर्शी ड्यूटी से नदारद मिले। पता चला कि वह दो दिन से नहीं आ रहे हैं। वार्ड ब्वाय ने बताया कि उपस्थित पंजिका उनकी आलमारी में बंद है। इस पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ ने आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी को उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। एएनएम संविदा सपना भी दो दिन से अनुपस्थित पाई गई। बताया गया कि प्रशिक्षण में गई लेकिन इस बात की जानकारी संबंधित पंजिका में अंकित नहीं मिली। इस पर सीएचसी चोपन अधीक्षक को उनसे आख्या मांगने के निर्देश दिए गए। न्यू पीएचसी सलखन में एनएनएम सितारा देवी का कार्य प्रशंसनीय कार्य मिला। यहां साफ-सफाई की भी स्थिति अच्छी मिली। सोलर पैनल बंद मिला, पानी की समस्या मिली, जिसको लेकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. रामकुंवर को निर्देश दिए गए। वहीं लैब असिस्टेंट अखिलेश राय और प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश सिंह अनुपस्थित मिले, जिसके लिए दोनों का वेतन रोकने का निर्देश जारी किया गया।

ड्रग वेयर हाउस के प्रोजेक्ट मैनेजर और जेई (JE) को नोटिस

सीएमओ ने गुरूवार को जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर भी गहरी नाराजगी जताई। कहा कि अब तक काम में तेजी आ जानी चाहिए थी लेकिन अभी फांउडेशन वर्क भी मुकम्मल नहीं पाया गया। इसको लेकर कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर और जेई को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

Tags:    

Similar News