Sonbhadra News: रहस्यमय हाल में लापता हुआ हॉस्टल में रह रहा छात्र, 5 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

Sonbhadra News: हॉस्टल में रहने वाला छात्र रहस्यमय हाल में लापता हो गया। लेकिन गायब होने के पांच दिन भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।;

Update:2023-01-13 21:07 IST

Sonbhadra News: पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी एक छात्र को, चुनार स्थित हॉस्टल से गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में संबंधित हॉस्टल के लिपिक की तरफ से चुनार कोतवाली में अचानक से लापता होने की एफआईआर दर्ज करवाई गई है लेकिन गायब होने के पांच दिन भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इसको लेकर परिवार के लोग जहां परेशान हैं, वहीं उन्हें किसी अनहोनी की भी आशंका जताने लगी है। उधर, छात्रावास प्रबंधन भी अभी इस मामले में कोई खास जानकारी नहीं दे पा रहा है।

ये है मामला

बताते हैं कि बभनियांव गांव निवासी शिवप्रसाद पाठक ने अपने 15 वर्षीय पुत्र रोहन पाठक का भागीरथी ट्रस्ट की तरफ से संचालित संस्कृत महाविद्यालय में कक्षा नौ में दाखिला कराया था। उसके बाद रोहन, ट्रस्ट की ओर से संचालित छात्रावास में ही रहकर पढाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि गत नौ जनवरी की सुबह अचानक वह छात्रावास से लापता हो गया। उसके कमरे से उसका बिस्तर एवं कपड़े जहां गायब मिले। वहीं बर्तन व अन्य सामान कमरे में मौजूद बताए गए। इसको देखते हुए, जहां रहस्य गहरा गया है।

छात्र सामान लेकर कहीं चला गया है: छात्रावास प्रबंधन

वहीं, छात्रावास प्रबंधन का कहना है कि वह सामान लेकर कहीं चला गया है। चुनार कोतवाली में दर्ज कराए गए मामले में लिपिक सुनील कुमार दीक्षित ने कहा है कि 9 जनवरी की सुबह साढे सात बजे के बाद से वह दिखाई नहीं दिया। कक्षा में भी अनुपस्थित रहने पर, परिवार वालों को जानकारी दी गई लेकिन रात होने पर भी न तो छात्र छात्रावास में वापस लौटा न ही परिवार वालों के पास ही पहुंचा है। अगले दिन इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

छात्रों में प्रताड़ित किए जाने की चर्चा

छात्रावास के प्रबंधक त्रिपुरारी शंकर का कहना था कि वह यहां से कहीं चला गया है लेकिन गया कहां, इसका पता नहीं चल पा रहा है। वहीं, परिवार के लोग उसकी सलामती को लेकर चिंतित है। छा़त्रावास के कुछ छात्रों की तरफ से उसे प्रताड़ित किए जाने की भी चर्चा है। इस बारे में संपर्क करने पर प्रभारी निरीक्षक चुनार का सीयूजी स्वीच्ड ऑफ आता रहा। वहीं, क्षेत्राधिकारी चुनार व्यस्त मिले।

Tags:    

Similar News