Jaipuria School Sonbhadra: वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्नों की थिरकन ने किया मंत्रमुग्ध, बिखेरी इंद्रधनुषी छटा
Sonbhadra News: नन्हे-मुन्नों की थिरकन जहां देर तक लोगों को मंत्रमुग्ध किए रही। वहींं, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से आयोजन परिसर, इंद्रधनुषी छटा से सरोबार रहा।
Sonbhadra News: सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल राबटर्सगंज का वार्षिकोत्सव बृहस्पतिवार की रात धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्नों की थिरकन जहां देर तक लोगों को मंत्रमुग्ध किए रही। वहींं, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से आयोजन परिसर, इंद्रधनुषी छटा से सरोबार रहा। शिव तांडव, इसरो, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल इंडिया आधारित कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बने रहे।
बतौर मुख्य अतिथि एमएमलसी आशुतोष सिन्हा ने और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ओमप्रकाश त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रत्येक स्कूल में इस तरह के आयोजनों की जरूरत जताई।
कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। ऐसे कार्यक्रम उनमें कुछ करने का जज्बा पैदा करने के साथ ही, उनके जेहन में समसामयिक मसलों की समझ और उनकी प्रतिभा निखारने में मदद करते हैं। एकल, समूह नृत्य के साथ ही, नृत्यनाटिका और एकांकी की प्रस्तुति जहां लोगों को देर तक बांधे रही।
वहीं नन्हे-मुन्नों पांवों की थिरकन लोगों को आकर्षित किए रही। बीच-बीच में तालियों की गड़बड़ाहट बच्चियों का उत्साह बढ़ाती रही। पूर्व विधायक घोरावल रमेशचंद्र दूबे ने जहां सभी का आभार जताया।
वहीं जयपुरिया ग्रुप के एजीएम आपरेशंस गौतम पांडेय ने बच्चों की प्रतिभा सराही। कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल बच्चे उत्साहित होते हैं, बल्कि उनमें आगे बढ़ने और कुछ बेहतर करने की ललक पैदा होती है।
प्रिंसिपल विनय पांडेय ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और शैक्षणिक एवं सह पाठ्चर्या संबंधी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
चंद्रमोहन पांडेय, मुस्कान अग्रहरी, वंदना, आंचल द्विवेदी, प्रज्ञा पांडेय, नेहा चौबे, तृप्ति मिश्रा, तृप्ति शाश्वत, कपिल सोनी, पूजा यादव, मीनू श्रीवास्तव, सेजल सिंह, निलम कुमारी, शाहरूख खान, सौम्या श्रीवास्तव, तनु सिंह, प्रांजू, प्रियंका आदि की आयोजन में अहम भूमिका बनी रही।