Sonbhadra: बैंकों के ऋण-जमा अनुपात और केसीसी वितरण में लापरवाही, SBI के प्रबंधक को नोटिस
Sonbhadra News: बैंकों के ऋण-जमा अनुपात की स्थिति खराब होने और केसीसी वितरण में बरती जा रही ढिलाई को लेकर सीडीओ डा. अमित पाल शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई।;
Sonbhadra News Today: सोनभद्र जिला स्तरीय समीक्षा/जिला सलाहकार समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार की शाम हुई बैठक में अध्यक्षता कर रहे सीडीओ डा. अमित पाल शर्मा के तेवर तीखे रहे। बैंकों के ऋण-जमा अनुपात की स्थिति खराब होने और केसीसी वितरण में बरती जा रही ढिलाई को लेकर जहां कड़ी नाराजगी जताई। वहीं इसको लेकर जहां एसबीआई के शाखा प्रबंधक को नोटिस जारी किया। वहीं उद्योगों के लिए ऋण वितरण की खराब स्थिति मिलने पर उपायुक्त उद्योग का वेतन रोक दिया।
सीडीओ ने बैठक के दौरान ऋण-जमा अनुपात की प्रगति जांची तो पाया कि बैंकों में ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत होना चाहिए लेकिन वह लगभग 23 प्रतिशत ही है। इस पर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने जहां सभी बैंको के प्रतिनिधियों को ऋण-जमा अनुपात में प्रगति लाने के निर्देश दिए। वहीं किसान क्रेडिट कार्ड वितरण योजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी दी कि किसान क्रेडिट वितरण योजना में स्टेट बैंक आफ इंडिया की तरफ से शिथिलता बरती जा रही है। इस पर सीडीओ ने स्टेट बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस कर अविलंब स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा।
एक जनपद-एक उत्पाद के लिए ऋण वितरण की स्थिति मिली खराब
सीडीओ एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत ऋण वितरण की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि वार्षिक लक्ष्य 24 के मुकाबले 78 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उसमें से सात स्वीकृत किए गए। तीन को ऋण वितरण किया गया। वहीं 58 आवेदन पत्र विभिन्न बैंक शाखाओं की ओर से निरस्त कर दिए गए। 13 आवेदन पत्र लंबित मिले। पत्रावली लंबित होने को लेकर सीडीओ ने प्रभारी उपायुक्त उद्योग आरपी गौतम से जानकारी मांगी तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इस पर सीडीओ ने उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी, एलडीएम अरूण पांडेय सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
पीएम ने किसानों से किया वर्चुअल संवाद
दूसरी ओर जिले में कलेक्ट्रेट सभागार, कृषि विज्ञान केंद्र और ब्लाक मुख्यालयों पर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से किसानों से आयोजित वर्चुअल संवाद को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जहां 15 विभागों के योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं किसानों के खातों में किसान समान निधि की 11वीं किस्त भी ऑनलाइन माध्यम से भेजी गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ डाॅ. अमित पाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, अपना दल जिलाध्यक्ष सत्य नारायण पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. आरएस ठाकुर, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ओम प्र्काश त्रिपाठी, चंद्रकांत शर्मा, परियोजना अधिकारी आरएस मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम एके जौहरी, परियोजना प्रबंधक डूडा राजेश उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला, उप निदेशक कृषि डीके गुप्ता की मौजूदगी में एनआरएल समूह की महिलाओं, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, किसानों ने पीएम का संबोधन सुना।
उन्हें पीएम आवास योजना ग्रामीण-शहरी, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम उज्जवला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, पीएम स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, पीएम गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, पीएम मुद्रा योजना, सीएम आवास योजना तथा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। संचालन डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी ने किया।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।