Sonbhadra: 12 वर्षीय बालिका से रेप मामले में नया मोड़, नाना ने दी लव जेहाद की तहरीर

Sonbhadra News: पन्नूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म और इसके चलते आठ माह का गर्भ ठहरने का मामला सामने आया हड़कंप मच गया।

Update:2022-09-10 16:47 IST

Sonbhadra love jihad and rape case

Sonbhadra News: पन्नूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 12 वर्षीय बालिका को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किए जाने और इसके चलते उसे गर्भ ठहरने के मामले में शनिवार को दो तहरीर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। शुक्रवार की रात पन्नूगंज पुलिस ने मामा की तहरीर पर पास्को एक्ट, दुष्कर्म, सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जहां छानबीन शुरू कर दी। वहीं शनिवार को दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं नाना की तरफ से भी पन्नूगंज पुलिस को एक तहरीर दिए जाने की बात सामने आई है, जिसको लेकर भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में लव जेहाद जैसी बात से इंकार किया गया है। वहीं आगे चलकर विवेचना में अगर ऐसी कोई बात सामने आती है, तो उसको लेकर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

- मामा की तरफ से इस बात की दी गई तहरीर और इसी पर दर्ज हुई है एफआईआर

बताते चलें कि शुक्रवार को पन्नूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म और इसके चलते आठ माह का गर्भ ठहरने का मामला सामने आया हड़कंप मच गया। घंटों चली पंचायत के बाद मामा की तरफ से एक तहरीर पुलिस को सौंपी गई, जिसमें बताया कि वह और आरोपी के पिता दोनों मित्र हैं। इसका फायदा उठाकर उसने, ननिहाल में रह रही उसकी भांजी को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। इसके चलते उसे गर्भ ठहर गया। पुलिस ने इसी पर मामला दर्ज कर, शनिवार को आरोपी सरफराज पुत्र मैनुद्दीन को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

- नाना ने लगाया लव जेहाद का आरोप, कहा: गर्भपात-धर्मपरिवर्तन के लिए बनाया जा रहा दबावः पीड़िता के नाना की तरफ से जो कथित तहरीर पुलिस को सौंपी गई हैं, उसमें लगाए गए आरोप चैंकाने वाले हैं। कहा गया है कि आरोपी उसके घर आने-जाने का फायदा उठाकर उसके पेाती के साथ अवैध संबंध बना लिया। इससे उसकी पोती गर्भवती हो गई। अब वह लड़की पर गर्भपात कराने और धर्मपरिवर्तन का दबाव बना रहा हैं। कथित तहरीर में आरोपी के पिता और मां द्वारा, इसमें सहयोग का आरोप लगाया गया है। कहा गया है िकवह दोनों भी गर्भपात और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है। कह रहे हैं कि जब तक धर्मपरिवर्तन नहीं करोगी, शादी नही करूंगा। नाना का कहना है कि पीड़िता के मां की मौत हो गई है। तब से वहीं संरक्षण बने हुए हैं। इस तहरीर की बजाय, मामा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज किए जाने और मामा वाली तहरीर में पीड़िता की तरफ से उसे फंसाने की धमकी दिए जाने की बात लिखे होने को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

- प्राथमिक जांच में नहीं आई लव जिहाद की बात, विवेचना पर पूरी नजर: एसपी

एसपी डा. यशवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने मौके पर सीओ सदर राहुल पंाडेय को जांच के लिए भेजा था। जांच में अब तक की रिपोर्ट उनके सामने आई है। उनके सामने लव जिहाद का कोई मामला सामने नहीं आया है। अगर आगे ऐसी कोई बात सामने आती है तो इसको लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, पन्नूगंज थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपी के गिरफ्तारी की जानकारी देते समय सीओ राहुल पंाडेय ने भी मामले की प्राथमिक जांच में लव जिहाद को लेकर कोई सबूत न मिलने की बात कही। कहा कि प्रकरण पर नजर रखी जा रही है। विवेचना में आगे चलकर कहीं से लव जिहाद की बात सामने आती है तो उसको लेकर कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News