Sonbhadra News: जमीनी विवाद में भतीजे ने सरेराह कर दी चाचा की हत्या, गांव में हड़कंप

Sonbhadra News: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले तो दोनों में कहासुनी हुई। इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई। उसी दौरान पंकज ने अपने साथ ली कुल्हाड़ी उठाई और कई वार किए

Update:2022-09-08 15:56 IST

Sonbhadra News

Click the Play button to listen to article

Sonbhadra News: ओबरा-चोपन थाना क्षेत्र की सीमा एरिया में स्थित दुअरा घाटी में बृहस्पतिवार की दोपहर भतीजे ने सरेराह कुल्हाड़ी से वारकर चाचा की हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई वारदात से जहां हड़कंप मच गया। वहीं परिवार के लोगों और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। एएसपी कालू सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक के परिवार वालों से वार्ता कर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। मौके पर खून सना पत्थर और आला कत्ल यानी कुल्हाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लेकर, मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वारदात के बाद आरोपी द्वारा पुलिस के पास जाकर आत्मसमर्पण किए जाने की चर्चा हुई थी। हालांकि पुलिस ऐसी किसी बात से इंकार कर रही है।

बताते हैं कि घूमन यादव 64 वर्ष पुत्र लक्खू यादव निवासी सलईबनवा थाना चोपन, ओबरा परियोजना में कर्मचारी थे। चार साल पूर्व सेवानिवृत्त होने के बाद, ओबरा, डाला, चोपन में दूध बेचने का कारोबार करने लगे। बृहस्पतिवार को भी वह सुबह ही दूध पहुंचाने निकले हुए थे। दोपहर 12 बजे के करीब वह बाइक से घर लौट रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही वह चोपन थाना क्षेत्र की सीमा से सटे ओबरा थाना क्षेत्र के दुअरा घाटी से होकर आगे बढ़े। तभी पीछे से अपने कुछ साथियों के साथ बाइक से आ रहे भतीजे पंकज यादव ने उन्हें, आगे बढ़कर रोक लिया।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले तो दोनों में कहासुनी हुई। इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई। उसी दौरान पंकज ने अपने साथ ली कुल्हाड़ी उठाई और पहला वार दाहिने हाथ और दूसरा वार ठीक सिर के बीचोंबीच दे मारा। इससे घूमन वहीं गिर पड़े और कुछ मिनट में ही उनकी मौके पर छटपटाकर मौत हो गई। इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो कोहराम मच गया। मौके पर परिवार के लोगों के साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली मौके पर ओबरा, चोपन थाने के साथ डाला चैकी की पुलिस पहुंच गई। तनाव की स्थिति देख, करीब आधे घंटे बाद एएसपी कालू सिंह भी पहुंच गए।

ग्रामीण और परिवार के लोग देर तक कड़ी कार्रवाई और डीएम-एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एएसपी ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा देकर किसी तरह शांत कराया। मामले में पीड़ित परिवार से तहरीर की भी मांग की गई। कहा गया कि जल्द ही मृतक के भतीजे सहित अन्य जो भी आरोपी होंगे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उधर, वारदात के बाद मुख्य आरोपी को चोपन थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण करने की भी तेजी से चर्चा बनी रही। हालांकि पुलिस इससे इंकार करती रही।

                                                                              पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा कारण

ग्रामीणों के मुताबिक घूमन यादव और उनके भाइयों के बीच जमीन-जमीन जायदाद को लेकर पिछले तीन साल से विवाद की स्थिति बनी हुई है। बताते हैं कि इस मामले को लेकर तीन दिन पूर्व भतीजे पंकज और घूमन के बीच खासी कहासुनी हुई थी। परिवार वालों का आरोप है कि पंकज ने उसी समय जिंदगी खत्म कर देने की धमकी दी थी। संबंधित इलाके की पुलिस को इसकी जानकारी भी दी गई लेकिन मामले को गंभीरता से न लिए जाने का परिणाम यह हुआ कि महज तीन दिन बाद ही बड़ी वारदात सामने आ गई।

Tags:    

Similar News