Sonbhadra: आकाशीय बिजली की चपेट में आई दो महिलाएं, 1 की मौत, दूसरी गंभीर

Sonbhadra News: जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में दो महिलाओं की चपेट में आ गई। इसके कारण की मौत और दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।;

Update:2022-09-07 19:56 IST

 आकाशीय बिजली: photo - social media

Sonbhadra News: जिले में बुधवार की शाम बारिश की बूंदों के साथ, आकाशीय बिजली के रूप में आसमान से टपकी मौत ने चोपन थाना क्षेत्र (Chopan police station area) के केवटा गांव में दरवाजे पर बैठी दो महिलाओं को चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से झुलसी दोनों महिलाओं को उपचार के लिए एंबुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Chopan Community Health Center) ले जाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरी महिला की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। समाचार दिए जाने तक उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही थी।

घर का काम करते समय गिरी बिजली

बताते हैं कि शाम साढे़ तीन बजे के करीब केवटा निवासी तारा (30) पत्नी प्रभू दरवाजे पर बैठकर अपनी पड़ोसी किसमतियां (28) के साथ बाते करते हुए घर का काम कर रही थी। उसी दौरान बारिश शुरू हो गई। बारिश हल्की होने के कारण, दोनों काम में लगी रही। उसी समय अचानक से गरज-तरज के साथ गिरी बिजली ने दोनों को चपेट में ले लिया और दोनों गंभीर रूप से झुलस कर छटपटाने लगी। यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर दोनों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां तारा को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं किसमतिया को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला चटका उड़ाया नकदी और सामान 

Sonbhadra: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र (Robertsganj Kotwali Area) के बिच्छी पड़ाव स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का चोरों ने मंगलवार की रात ताला चटकाकर 20 हजार नगदी और दो लाख का समान चुरा लिया। लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत की स्थिति है। राबर्ट्सगंज के महुआ पोस्ट, बिच्छी पड़ाव निवासी सौरभ कुमार पुत्र स्व. जय राम की उनके घर के बगल में ही इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है।

रात को चोरों ने की दुकान में चोरी

मंगलवार की रात चोरों ने दुकान के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल सहित लगभग दो लाख रुपए का सामान और 20 हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गए। दुकान मालिक बुधवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और दुकान से 20,000 नकदी और लगभग दो लाख का सामान गायब था। अभी कुछ दिन पूर्व ही इलाके के सिरपालपुर गांव में जहां बड़ी चोरी सामने आई थी। वहीं इससे पहले इमरती कॉलोनी, मेन मार्केट, गोरारी, ओरगाईं, परासी पांडेय आदि जगहों पर चोरियां हो चुकी हैं। कोतवाली के सामने भी चोर कई बार सेंधमारी कर चुके हैं लेकिन उन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। 

Tags:    

Similar News