Mirzapur Accident News: संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

Mirzapur News Today: एक व्यक्ति नहीं बल्कि दो युवक औंधे मुँह गिरे पड़े मिले, जिसे पुलिस टीम ने एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले आए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने परीक्षण के पश्चात मृत घोषित कर दिया।;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2025-02-05 14:06 IST

Mirzapur News Today Two Youths Died After Being Hit By a Train Accident 

Mirzapur News: चोपन चुनार रेलवे प्रखंड पर सरसों ग्राम व लूसा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पटरी पर भोर में पटरी पर पैदल आ रहे दो व्यक्तियों की ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हुई मौत, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई में जुटी है, राजगढ़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों को पुलिस ने फोन से सूचित कर दिया है। दोनों व्यक्ति चोपन थाना सोनभद्र के बताए जा रहे हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ थाना क्षेत्र में स्थानीय थाना क्षेत्र के चुनार चोपन रेलमार्ग पर दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि स्थानीय थाने पर भोर में एक युवक की शव लूसा व सेमरी गांव के बीच पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई! सूचना पाकर थानाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने उप निरीक्षक रामकिशोर यादव के साथ हेड कांस्टेबल अरविंद यादव, अफरोज खान व अन्य हमराहियों के साथ एक टीम घटनास्थल पर भेजी, घटनास्थल पर पहुंचते ही वहां खम्भा नम्बर 211 के पास का नजारा कुछ और था।

एक व्यक्ति नहीं बल्कि दो युवक औंधे मुँह गिरे पड़े मिले, जिसे पुलिस टीम ने एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले आए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने परीक्षण के पश्चात मृत घोषित कर दिया। शव के साथ प्राप्त मोबाइल से पहचान हुआ कि सुनील चेरू 22 वर्ष पुत्र बंशी तथा ओमप्रकाश चेरू 28 वर्ष पुत्र केदार दोनों सोनभद्र जिले के चोपन थाना अंतर्गत बर्दिया गांव के निवासी बताए गए। घटना कैसे हुई। समाचार लिखे जाने तक मामला संदिग्ध परिस्थितियों का बना रहा। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:    

Similar News