Noida Schools Bomb Threats: नोएडा के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप
Noida Schools Bomb Threats : नोएडा के कई स्कूलों को बम की धमकी मिली है। धमकी पर पुलिस महकमे हड़कंप मच गई।;
Noida Schools Bomb Threats: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नाएडा के स्कूलों को बुधवार को बम की धमकी मिली। सूचना पर पुलिस महकमे हड़कंप मच गई। खाेजबीन में पुलिस जुट गई है। सेक्टर 126 के चार स्कूलों को बुधवार सुबह 8:30 बजे धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद प्रबंधन के होश उड़ गए।
प्रबंधन की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और अग्निशमन कर्मी के साथ जांच शुरू की। अधिकारियों ने दो घंटे की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट की। पुलिस के मुताबिक नाेएडा के चार स्कूलों में बम की अफवाह फैलने से दहशत फैल गई। प्रभावित स्कूलों में स्टेप बाय स्टेप स्कूल, मयूर स्कूल और हेरिटेज एक्सपीरिएन्शियल लर्निंग स्कूल शामिल हैं।
Email में क्या लिखा था
नोएडा जोन के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि करीब सुबह 8:30 बजे इन चारों स्कूल को ईमेल मिली थी। जिसमें बच्चों को मारकर बदला लेने और अन्य तरह की धमकी भरी बात लिखी थी। इसमें बच्चों को मारकर बदला लेने की बात उर्दू के शब्द में थी।
गाजियाबाद के स्कूल को भी बम की धमकी
बता दें कि इससे पहले सोमवार सुबह गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन स्थित सेंटमेरी क्रिश्चियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिली थी। स्कूल के क्लर्क ने मेल खोला तो स्कूल में बम रखे होने की धमकी मिली। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। बच्चों को मैदान में रोक दिया गया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने पूरा स्कूल खंगाला गया जब कोई विस्फोटक सामग्री और संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो इसके बाद बच्चों को सुबह करीब 11 बजे कक्षाओं में भेजा गया। स्कूल की ओर से अज्ञात के खिलाफ शालीमार गार्डन थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी।
दिल्ली के 23 स्कूलों को बम की धमकी
यह अफवाह दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकियों के एक महीने से भी कम समय बाद हुई है। इसके पहले 8 जनवरी को दिल्ली के लगभग 23 स्कूलों को उनके परिसर में बम रखे जाने के बारे में धमकी भरे ईमेल मिले थे।