Sonbhadra News: सदर कानूनगो ने जमीन की नापी के लिए ली कथित रिश्वत, वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप

Sonbhadra: सदर के कानूनगो द्वारा, क्षेत्र के निपराज और गोरारी में जमीन की नापी के लिए, एक व्यक्ति से कथित रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।;

Update:2022-11-24 06:21 IST

सदर कानूनगो ने जमीन की नापी के लिए ली कथित रिश्वत

Sonbhadra News: दुद्धी तहसील क्षेत्र में कनहर परियोजना के विस्थापन से जुडा लाभ देने को लेकर रिश्वत मांगे जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि जिला मुख्यालय क्षेत्र यानी सदर के कानूनगो द्वारा, क्षेत्र के निपराज और गोरारी में जमीन की नापी के लिए, एक व्यक्ति से कथित रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है और मामले में कार्रवाई की मांग उठनी शुरू हो गई है। सदर एसडीएम रमेश कुमार का कहना है कि सत्यता की जांच कराई जाएगी।

ये है मामला

वीडियो सही मिला तो कडी कार्रवाई होगी। वायरल हो रहे कथित वीडियो में कथित सदर कानूनगो एक सैलून में सुबह के समय डाढ़ी-बाल बनवाने के लिए बैठे दिखाई दे रहे हैं। तभी वहां एक व्यक्ति पहुंचता और उसने अपनी जमीन की नापी के लिए बात करता है। जेब से पांच-पांच सौ कई नोट निकालकर, उसे गिनते हुए कथित कानूनगो को देता है, जिसे वह अपने पैंट की जेब में रख लेते हुए हैं। इस दौरान दोनों की बातचीत में गोरारी और निपराज गांव में 17 विश्वा तथा 16 विश्वा के दो प्लाट का जिक्र करता है। नगदी देने वाला व्यक्ति, उसके नापी के लिए अनुरोध करता है, जिस पर कथित कानूनगो हामी भरने के साथ ही पत्थरगडी का आश्वासन देते हैं।

रूपये देने वाला व्यक्ति पूछता है कि साहब नापी के लिए अकेले आएंगे या कोई और रहेगा। इस पर वीडियो में दिख रहे कानूनगो जवाब देते हैं कि अकेले के लिए इतना रूपया नहीं लिया जा रहा है। लेखपाल सहित और लोग नापी के समय मौजूद रहेंगे। वीडियो हाल-फिलहाल का राबटर्सगंज क्षेत्र के ही एक सैलून का बताया जा रहा है। हालांकि यह वीडियो किस तिथि और किस लोकेशन का है, यह जानकारी नहीं मिल पाई है। वीडियो में जिस तरह की बातें दिख रही हैं, उससे कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

वायरल बताए जा रहे वीडियो की सत्यता जांची जाएगी: एसडीएम

उधर, एसडीएम रमेश यादव का कहना था कि वायरल बताए जा रहे वीडियो की सत्यता जांची जाएगी। अगर वीडियो सही पाया गया तो संबंधित कानूनगो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि दुद्धी तहसील क्षेत्र में दो लेखपालों द्वारा किसान सम्मान निधि और विस्थापन लाभ देने को लेकर रिश्वत मांगे जाने का मामला सामने आया था, जिस पर दोनों को निलंबित कर दिया गया था। अब जिला मुख्यालय पर सदर कानूनगो से जुड़ा कथित वीडियो सामने आने के बाद, यहां भी विभागीय स्तर पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।

Tags:    

Similar News