Sonbhadra News: सवर्णों को एकजुट होकर उठानी होगी हक की आवाज, बोले सर्वेश पांडेय
Sonbhadra News: उन्होने कहा कि यह सवर्ण समाज का दुर्भाग्य है कि जब भी इस समाज पर कोई संकट आता है तो कोई दल या संगठन आगे नहीं आता।
Sonbhadra News: सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय ने कहा कि अपने हक के लिए सवर्णों को खुद से आगे आकर आवाज उठानी होगी। इसके लिए वह किसी राजनीतिक दल से कोई उम्मीद न करें, बल्कि खुद से खुद की लड़ाई लड़ें। वे बुधवार की शाम राबटर्सगंज स्थित विवेकानंद प्रेक्षागृह में पार्टी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि यह सवर्ण समाज का दुर्भाग्य है कि जब भी इस समाज पर कोई संकट आता है तो कोई दल या संगठन आगे नहीं आता। आवाज न उठाने के कारण, स्थिति यह हो गई है कि हर कोई सवर्णो को अपशब्द कह, शॉर्टकट में बड़ा नेता बनने के प्रयास में जुटा हुआ है। पांडे ने कहा कि सवर्णों पर जातिवाद का आरोप लगाया जाता है। जबकि सच यह है कि लोग खुद सरकार से जाति प्रमाण पत्र लेकर घूम रहे हैं।
देश मे इतिहास के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि जब देश में मौर्यवंश, मुगल और अंग्रेजों का लंबे समय तक शासन रहा तो फिर सवर्णों पर अत्याचारी होने का आरोप केसे लगाया जा सकता है? कहा कि सवर्णों के खिलाफ किए जा रहे अनर्गल प्रलाप और बिना किसी आधार के लगाए जाने वाले आरोपों का जवाब देने के लिए, सवर्णों को आगे आना होगा और एकजुट होकर अपनी अस्मिता, अपने अस्तित्व और अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी। सवर्ण समाज के युवाओं से रोजगारपरक शिक्षा ग्रहण करने की अपील करते हुए कहा कि 25 वर्ष तक नौकरी के लिए मेहनत कर लें।
इसके बाद व्यापार का रास्ता अपनाएं, ताकि पूर्वजों की जमीन बेचने के लिए विवश न होना पड़ा। आर्थिक तंगी के बीच जीवन गुजार रहे सवर्ण समाज के लोगों की दशा का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए समाज के सभी लोगों को, एक दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहना होगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल पांडेय ने अहम का त्याग कर सवर्ण समाज के लोगों से एकजुटता का आह्वान किया। वहीं राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह ने अधिकारों के लिए मजबूती से आवाज उठाने के निमित्त एकता को समय की जरूरत बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष सूरज प्रसाद चैबे, सावित्री देवी ने सवर्ण समाज के हक और उत्थान को लेकर आवाज उठाई। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल पांडेय का चंडी तिराहे पर गर्मजोश स्वागत किया गया। वहां से जुलूस के शक्ल में सवर्ण समाज के लोग विवेकानंद प्रेक्षागृह पहुंचे जहां हक-हकूक को लेकर आवाज बुलंद की गई। -